Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोते वक्त यूपी के शख्स के साथ ऐसा क्या हुआ कि निकल गई चीख, गांव के लोग बोले- पहले भी हो चुकी 2 मौत

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 04:12 PM (IST)

    नानौता में एक व्यक्ति को सोते समय सांप ने काट लिया परिजन झाड़-फूंक करा रहे हैं। दो हफ्ते पहले भी इसी कालोनी में एक युवक की सांप के काटने से मौत हुई थी। लोगों ने कीटनाशक दवाओं के छिड़काव की मांग की है। चिकित्सक ने झाड़-फूंक से बचने और तुरंत अस्पताल जाने की सलाह दी है जहां एएसबी उपलब्ध है।

    Hero Image
    सर्पदंश से पीड़ित के घर के सामने लगी लोगों की भीड़ और उग रहा घास फूंस। जागरण

    संवाद सूत्र, नानौता। सोते हुए व्यक्ति को सर्प ने डस लिया। चिकित्सीय उपचार न कराकर स्वजन झाड़ फूंक के चक्कर में भाग दौड़ कर रहे हैं। दो सप्ताह पूर्व भी इसी कालोनी निवासी एक युवक की सर्प के डस लेने से मृत्यु हो गई थी। क्षेत्र वासियों द्वारा कीट नाशक दवाओं के साथ-साथ कालोनी के आसपास खड़ी झाड़ियों व घास फूंस को साफ कराए जाने की मांग की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर के मित्रगढ़ रोड स्थित गिरधारी कालोनी निवासी लगभग 50 वर्षीय आदेश सैनी पुत्र महेंद्र सैनी बेड पर सो रहा था। सुबह लगभग चार बजे जंगल से निकल कर किसी तरह एक सर्प उसके बेड पर पहुंच गया। जैसे ही आदेश ने करवट बदली तो सर्प उसे डस कर वहां से भाग गया।

    शोर मचाए जाने पर स्वजन उसे तुरंत झाड़ फूंक करने वालों के पास ले गए। समाचार लिखे जाने तक उसे कोई आराम नहीं मिला। पीड़ित के मकान के आगे जंगल है।मकान और जंगल के बीच मात्र एक सड़क का ही फासला है। घर के बाहर एक नाला भी बना हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि सांप जंगल से अथवा नाले से निकल कर घर में घुसा है।

    कालोनी निवासी जगपाल सिंह, कुलदीप गर्ग, सोनू कुमार, जनार्दन,अभिषेक गुलशन गर्ग व अंकित कुमार आदि लोगों द्वारा की गई मांग पर चेयरपर्सन रुमाना खान के पति अफजाल खान ने कहा कि कालोनी के आसपास झाडफूंस की सफाई कराई जाने के साथ कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया जाएगा। इसके लिए उन्होंने पंचायत कर्मियों को निर्देश भी दे दिए है।

    पूर्व में भी हो चुकी है दो लोगों की मौत

    नानौता : पूर्व में सांप के डस लेने से एक छात्र सहित दो व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। उल्लेखनीय की दो सप्ताह को इसी गिरधारी कालोनी निवासी पशुपालक जनार्दन गुप्ता के लगभग 44 वर्षीय पुत्र मोनू गुप्ता सर्पदंश मृत्यु हो गई थी। जबकि दो वर्ष पूर्व भी नानौता ब्लाक के गांव जंधेड़ी डेरा निवासी कक्षा ग्यारहवीं के छात्र अरुण पुत्र प्रताप की सर्प के डस लिए जाने से मौत हो गई थी।

    उधर इस संबंध में स्थानीय सीएचसी प्रभारी अधीक्षक डा.प्रमोद कुमार ने बताया कि सांप के डस लिए जाने पर झाड फूंक व नीम हकीम के चक्कर में समय बर्बाद ना करें तुरंत उपचार के लिए सीएचसी लाएं यहां पर पर्याप्त मात्रा में एएसबी( एंटी स्नेक वेनम) दवाई उपलब्ध है।

    उन्होंने कहा कि जहर के प्रभाव से बचने के लिए सर्प द्वारा डसे गए स्थान पर तुरंत पानी अथवा कोई लिक्विड जरूर डालें और जहर को फैलने से रोकने के लिए डसे गए स्थान से कुछ ऊपर की ओर बंद लगा दें। साथ ही उन्होंने कहा कि जंगल में जाते समय बंद जूते पहने और पूरी आस्तीन के कपड़े पहन कर जाएं।

    प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि सांप के डस लेने पर जहर के चलते पीड़ित को घबराहट, सिर में दर्द, बेचैनी, चक्कर आना, सांसों में घुटन या फिर बीपी बढ़ने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं। ऐसी दशा में मरीज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए ताकि समय से उपचार कर उसे बचाया जा सके।