Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात से पहले दूल्हे ने कर दी ऐसी मांग, भड़क गई दुल्हन और कर दिया निकाह से इनकार; दोनों पक्षों में हुई मारपीट

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:34 PM (IST)

    संभल में बारात से पहले दूल्हे द्वारा जर्दा और बाइक की मांग पर दुल्हन ने निकाह से इनकार कर दिया। इससे दोनों पक्षों में मारपीट हुई और मामला पुलिस तक पहुंचा। दुल्हन के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है पर फिलहाल पंचायत से मामले को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है। दुल्हन ने दहेज लोभी से शादी से इनकार किया।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। कोतवाली क्षेत्र में बरात पहुंचने से पहले दावत में जर्दा और दहेज में बाइक की मांग दूल्हन पक्ष के लोगों से रख दी। इसकी जानकारी दुल्हन को हुई तो उसने निकाह करने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट भी हुई। मामला कोतवाली तक भी जा पहुंचा। दुल्हन पक्ष के लोगों ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरात पहुंचने से पहले दोनों पक्षों के लोगों में हुई मारपीट

    शहर के मोहल्ला चौधरी सराय निवासी एक व्यक्ति ने अपनी बेटी का रिश्ता शहर के ही मुहल्ला चमन सराय निवासी युवक के साथ तय किया था। तय शुदा कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को बरात आनी थी, लेकिन उससे पहले ही दूल्हे ने युवती के पिता से बरातियों को दावत में जर्दा खिलाने और दहेज में बाइक देने की मांग रख दी। युवती के पिता ने निकाह की सारी तैयारियां पूरी कर ली थीं। घर में मेहमान और रिश्तेदार खुशियां मना रहे थे।

    दूल्हे की डिमांड पर युवती के स्वजन हुए हैरान

    मैरिज हॉल में भी सजावट और हलवाई काम कर रहे थे, लेकिन ऐन मौके पर दूल्हे की डिमांड पर युवती के स्वजन हैरान हो गए। उधर, हाथों पर मेंहदी लगाकर सज धज कर बैठी दुल्हन को इसकी जानकारी तो उसने ऐसे युवक से निकाह करने से इनकार कर दिया।

    युवती की बात सुनकर सभी हैरान

    युवती की बात सुनकर स्वजन भी हैरान रह गए, लेकिन युवती किसी भी कीमत पर निकाह करने को राजी नहीं हुई। जानकारी मिलने पर बिचौलिया और दूल्हे पक्ष के लोग दुल्हन के घर पहुंच गए। बातचीत कर दाैर शुरू हुआ तो दोनों पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष कार्रवाई के लिए कोतवाली पहुंच गए। पीड़ित दुल्हन के पिता ने कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है।

    प्रभारी निरीक्षण गजेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली आए थे, लेकिन कार्रवाई न करने के बजाय खर्च हुए रुपये लेने की बात कही है। दोनों पक्षों के बीच पंचायत चल रही है। अगर कार्रवाई की मांग करते हैं तो की जाएगी।