डिप्टी सीएम बृजेश पाठक श्री कल्कि धाम में करेंगे पूजन और शिलादान, महायज्ञ में श्रद्धालु देंगे आहुतियां
संभल के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में श्री कल्कि जयंती पर भव्य आयोजन होगा। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक पूजन और शिलादान करेंगे। आचार्य प्रमोद कृष्णम के सानिध्य में यज्ञ और संकीर्तन होगा। श्री कल्कि प्राकट्य महायज्ञ में श्रद्धालु आहुतियां देंगे। विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

संवाद सहयोगी, जागरण, संभल। जनपद के ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम में इस बार श्री कल्कि जयंती पर भव्य आयोजन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। कार्यक्रम की विशेषता यह रहेगी कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार को आयोजन में शामिल होंगे। वह पूजन, शिलादान और गर्भगृह में दर्शन करेंगे।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक बुधवार की दोपहर 1:30 बजे मुरादाबाद से कार द्वारा ऐंचोड़ा कंबोह पहुंचेंगे। दोपहर 2:30 बजे तक वे श्री कल्कि धाम में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस दौरान वह मंदिर परिसर में पूजन, शिलादान और गर्भगृह के दर्शन करेंगे। श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के सानिध्य में 30 जुलाई को श्री कल्कि जयंती महोत्सव मनाया जाएगा।
श्री कल्कि धाम में होगा भव्य धार्मिक आयोजन
बुधवार की सुबह श्री कल्कि प्राकट्य महायज्ञ का आयोजन होगा, जिसमें श्रद्धालु आहुतियां अर्पित करेंगे। सुबह 9:30 बजे यज्ञ की पूर्णाहुति आचार्य प्रमोद कृष्णम स्वयं देंगे। इसके बाद सुबह 10 बजे से श्री कल्कि नाम संकीर्तन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान भगवान कल्कि की सामूहिक स्तुति की जाएगी।
आचार्य प्रमोद कृष्णम के सानिध्य में संपन्न होंगे यज्ञ और संकीर्तन
आयोजन के दौरान श्री कल्कि धाम सेवा समिति की ओर से विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई है। इस आयोजन में दिल्ली सहित देश के कई राज्यों से कल्कि भक्तों के पहुंचने की उम्मीद है। आयोजन को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से भी पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।