Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulldozer Action: यूपी के इस जिले में गरजा बुलडोजर, लोगों ने खुद ही तोड़ना शुरू किया चबूतरा और हटाए टीनशेड

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:57 PM (IST)

    संभल के गुन्नौर नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है जिसमें दशकों से बंद पड़े नाले की सफाई हो रही है। प्रशासन की सख्ती के कारण लोग स्वयं ही अतिक्रमण हटा रहे हैं। नाले पर अतिक्रमण के कारण जलभराव और जाम की समस्या बनी रहती थी जिससे दुर्घटनाएं होती थीं। दैनिक जागरण ने इस समस्या को उजागर किया जिसके बाद प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।

    Hero Image
    गुन्नौर में सोमवार को अतिक्रमण को ध्वस्त करता बुलडोजर। जागरण

    जागरण संवाददाता, संभल। जनपद के गुन्नौर नगर में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दशकों से बंद पड़े नाले की खुदाई और सफाई कराई जा रही है। 

    प्रशासन की सख्ती के चलते जिन लोगों ने अपने मकानों और दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा था, वे खुद ही टीन शेड, चबूतरे और अतिरिक्त निर्माण तोड़ने लगे हैं।

    नगर में बंद पड़े नाले और उस पर हुए अतिक्रमण के कारण लंबे समय से जलभराव और जाम की समस्या बनी रहती थी। यही नहीं, इस मार्ग से रोजाना आगरा-मुरादाबाद और मेरठ-बदायूं हाईवे पर हजारों वाहन गुजरते हैं। 

    अव्यवस्था के कारण यहां आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। बीते रविवार को भी सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में एक हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे। 

    इस समस्या को दैनिक जागरण ने अभियान चलाकर उजागर किया था, जिसके बाद से प्रशासन एक्शन मोड में है। अधिशासी अधिकारी अमरीश तिवारी ने बताया नगर में नालों और सरकारी जमीन पर किया गया कब्जा हटाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें