Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी का बहजोई दौरा: जिला मुख्यालय शिलान्यास और विकास योजनाओं की उम्मीद, पर्यटन पर भी हो सकती है घोषणा

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 10:52 AM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 7 अगस्त को बहजोई आ सकते हैं जिसको लेकर प्रशासनिक तैयारियां ज़ोरों पर हैं। फतेहपुर शरीफनगर में प्रस्तावित जिला मुख्यालय भवन का शिलान्यास होने की संभावना है। बबराला और रायसत्ती पुलिस चौकियों को थाने में बदलने की घोषणा हो सकती है जिससे पुलिस व्यवस्था सुदृढ़ होगी। संभल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने और जिले के नाम परिवर्तन पर भी विचार किया जा सकता है।

    Hero Image
    सात अगस्त को बहजोई में आ सकते हैं सीएम योगी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। जनपद के जिला मुख्यालय बहजोई में सात अगस्त को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संभावित आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। प्रशासनिक अमले में हलचल बढ़ गई है और जिले के आला अधिकारी लगातार गोपनीय बैठकों में तैयारियों की समीक्षा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि बहजोई के फतेहपुर शरीफनगर स्थित प्रस्तावित जिला मुख्यालय भवन के शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, यह बहुप्रतीक्षित कार्यक्रम लंबे समय से लंबित जिला मुख्यालय निर्माण की दिशा में बड़ा कदम साबित हो सकता है। इसके अलावा यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री बबराला और रायसत्ती पुलिस चौकियों को थाने में परिवर्तित करने की घोषणा भी कर सकते हैं, जिससे दोनों क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था और पुलिसिंग को मजबूती मिलेगी।

    जिले का नाम परिवर्तन की अटकलें

    प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान संभल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण घोषणा कर सकते हैं। यहां की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को ध्यान में रखते हुए इसे आध्यात्मिक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने की योजना पर भी विचार हो रहा है। यही नहीं, जिले के नाम परिवर्तन को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं और संभावना है कि मुख्यमंत्री इस विषय में भी कोई ठोस संकेत दे सकते हैं।

    तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे

    प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है हालांकि जिले के शीर्ष अधिकारियों में से किसी ने भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है लेकिन अधिकारियों के बीच गोपनीय बैठकों का दौर जारी है।

    ये भी पढ़ेंः Chambal Water Lavel: चंबल नदी का जलस्तर घटने से राहत, अभी भी टीलों पर 1000 की आबादी

    ये भी पढ़ेंः Sambhal Violence Update: सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क सहित 23 को कोर्ट का समन, हिंसा में हुई थी चार की मौत