Updated: Sat, 06 Sep 2025 10:09 PM (IST)
बहजोई में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फ्लैश मैसेज के माध्यम से ऐप डाउनलोड करवाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था। गिरोह पर्सनल डेटा चुराकर और अश्लील तस्वीरें बनाकर पीड़ितों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। पुलिस अब उन कॉल सेंटरों की जांच कर रही है जहाँ यह गिरोह सक्रिय था और कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है।
सवाद सहयोगी, बहजोई । पुलिस ने उन गिरोहों का पर्दाफाश कर लिया है जो फ्लैश मैसेज के जरिए मोबाइल में एप्लीकेशन डाउनलोड करवाकर लोगों के पर्सनल डाटा तक पहुंच बना लेते थे और फिर लोन चुकाने के नाम पर उन्हें ब्लैकमेल करते थे। अब पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ाते हुए उन काल सेंटरों की तलाश में जुटी है जहां यह गिरोह सक्रिय रूप से काम कर रहे थे।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पुलिस को आशंका है कि इन काल सेंटरों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर ठगी का यह कारोबार चला रहे हैं। जांच में सामने आया है कि गिरोह पीड़ितों के मैसेज बाक्स, इमेज फोल्डर और गैलरी से फोटो लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से अश्लील फोटो बनाते थे और फिर उन्हें पीड़ित के सगे संबंधियों तक भेजकर ब्लैकमेल करते थे।
मानसिक तनाव देकर करते थे वसूली
इस तरह लोगों को मानसिक दबाव में डालकर उनसे वसूली की जाती थी। पुलिस ने अब ऐसे काल सेंटरों की पड़ताल शुरू कर दी है जो इस तरह की अवैध गतिविधियों का अड्डा बने हुए हैं और करोड़ों रुपये का खेल संचालित कर रहे हैं। विदित रहे कि जिले की रजपुरा पुलिस दो दिन पूर्व ही एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश कर चुकी है।
जिसमें पुलिस ने कोतवाली चंदौसी के इंदिरा कालोनी के बाबू यादव, हयात नगर थाना क्षेत्र के गांव धनेटा सोतीपुरा के दिनेश कुमार हयात नगर के ही गांव ऐंचोली के अभिषेक राघव व नितिन और बदायूं जिले के थाना बिसौली के गांव भानपुर के मोहित शर्मा को गिरफ्तार किया था, जिनका मुख्य सरगना बाबू यादव का भाई मोनू यादव अभी फरार है।
पुलिस का कहना है कि पुलिस ने कई संदिग्ध स्थानों को चिह्नित किया है और तकनीकी टीम भी लगातार नेटवर्क ट्रेस कर रही है ताकि गिरोह के सभी बाहरी कनेक्शन उजागर किए जा सकें। गिरोह का नेटवर्क स्थानीय स्तर से लेकर बड़े शहरों तक फैला हुआ हो सकता है। संभल पुलिस की जांच का दायरा न सिर्फ जनपद बल्कि अन्य जिलों और राज्यों तक बढ़ाया जा रहा है ताकि किसी भी काल सेंटर से जुड़े ठग बच न पाएं।
एप डाउनलोड कराके लोन लेने और वसूलने के नाम पर और अश्लील कंटेंट के नाम पर ब्लैकमेलि करने वाले गिरोह के पांच सदस्य पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं। एक मुख्य सरगना गिरफ्तार करने का प्रयास जारी है, हालांकि पुलिस अब काल सेंटर और अन्य जगहों से इस गिरोह के कनेक्शन को खंगाल रही है। -निशांत राठी, थाना प्रभारी रजपुरा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।