Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘हमारे समाज में स्वीकार नहीं…’, डिंपल यादव पर मौलाना की टिप्पणी के मामले में डिप्टी सीएम ने दी प्रतिक्रिया

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 11:17 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने संभल में कल्कि धाम में शिलादान किया। उन्होंने कहा कि महिलाओं के प्रति अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कल्कि धाम को भारत की सांस्कृतिक धरोहर बताया और कहा कि यह मंदिर भारत की आस्था का केंद्र बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल यहाँ शिला पूजन किया था।

    Hero Image
    बहन बेटियों का अपमान बर्दाश्त नहीं: बृजेश पाठक

    जागरण संवाददाता, संभल। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बुधवार को ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचकर शिलादान और पूजन किया। उन्होंने गर्भगृह में दर्शन कर परिक्रमा की और मंदिर निर्माण कार्य की सराहना की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मंदिर न केवल भारत की सांस्कृतिक चेतना को जागृत करेगा, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आस्था का केंद्र बनेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री कल्कि जयंती के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने ऐंचोड़ा कंबोह गांव में स्थित कल्कि धाम पहुंचे उन्होंने मंदिर में शिलादान कर गर्भगृह में पूजा-अर्चना की और परिक्रमा करते हुए आस्था व्यक्त की। 

    पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कल्कि धाम को भारत की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का आधुनिक स्वरूप बताया। उन्होंने कहा कि पुराणों और शास्त्रों में वर्णित है कि कलियुग में भगवान विष्णु का अवतार श्री कल्कि के रूप में संभल में होगा। जिस पुण्य भूमि का उल्लेख धर्मग्रंथों में है, वहां मंदिर निर्माण का यह कार्य एक ऐतिहासिक क्षण है। 

    यह हमारे लिए गौरवशाली क्षण है कि हमें इस पवित्र कार्य में भाग लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्ण ने जिस तरह से पूरे मंदिर का निर्माण करने का संकल्प लिया और उस संकल्प को पूरा करने के लिए अपने पूरे जीवन को समर्पित करते हुए लगातार काम कर रहे हैं। 

    कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मंदिर का शिलापूजन कर कार्य शुभारंभ किया थ। कहा कि यह कोई साधारण मंदिर नहीं है, भगवान श्री हरि विष्णु स्वयं संभल में अवतार लेंगे, ऐसी अवधारणा शास्त्र पुराण के माध्यम से जन जन में है। 

    कहा कि हम अपनी आंखों से इस मंदिर को बनते हुए देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस सदी की दो सबसे बड़ी घटनाओं में एक अयोध्या में राम मंदिर निर्माण है और दूसरी यह कि संभल में कल्कि धाम बन रहा है और दोनों ही घटनाओं के साक्षी बनने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ। 

    डिंपल यादव को लेकर मौलाना की टिप्पणी पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी और कहा कि हमारे समाज में महिलाओं का सम्मान सर्वोपरि है। बहन-बेटियों के लिए अभद्र टिप्पणी किसी भी परिस्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। समाज में हर वर्ग को मर्यादा का पालन करना चाहिए। 

    अंत में उन्होंने कल्कि धाम के शीघ्र पूरा होने की कामना की और कहा कि निर्माण कार्य पूरा होते ही वह फिर से दर्शन करने आएंगे। साथ ही यह भी कहा कि यह मंदिर सिर्फ संभल की नहीं, पूरे भारत की आस्था और पहचान बनेगा।

    पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था शिला पूजन

    कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ऐंचोड़ा कंबोह स्थित श्री कल्कि धाम पहुंचकर गर्भगृह में शिला दान किया। यह वही पावन स्थल है, जहां पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भगवान श्री कल्कि नारायण के धाम के लिए आधार शिला स्थापित की थी। 

    कहा कि यह केवल एक धाम नहीं, बल्कि भगवान विष्णु के दशावतारों में अंतिम कल्कि अवतार की प्रतीक्षा का केंद्र बन रहा है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने जिस पूर्व शिला को अपने हाथों से पूजित कर स्थापित किया, उसी स्थान पर अब श्री कल्कि धाम का निर्माण प्रगति पर है। 

    इस अवसर पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने ऐंचोड़ा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के विस्तार का प्रस्ताव उप मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। डिप्टी सीएम ने आश्वासन दिया कि जनहित में शीघ्र उचित निर्णय लिया जाएगा।