Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी की इन 2 पॉलिटिकल पार्टी के पास पहुंच गया निर्वाचन आयोग का नोटिस, 21 अगस्त तक देना होगा जवाब

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 05:08 PM (IST)

    भारत निर्वाचन आयोग ने संभल जिले के दो राजनीतिक दलों - किसान समाज मोर्चा और हाकीम अपना पार्टी - को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन दलों ने 2019 से 2025 तक कोई चुनाव नहीं लड़ा है। दलों को 21 अगस्त 2025 तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा गया है ऐसा न करने पर उनके नाम सूची से हटाए जा सकते हैं।

    Hero Image
    छह साल से चुनाव न लड़ने पर जिले के दो राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग का नोटिस

    संवाद सहयोगी, बहजोई। भारत निर्वाचन आयोग ने उन पंजीकृत लेकिन गैरमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जिन्होंने पिछले छह वर्षों में किसी भी प्रकार का चुनाव नहीं लड़ा है। वर्ष 2019 से 2025 के बीच आयोजित लोकसभा, विधानसभा में से किसी भी चुनाव में हिस्सा न लेने वाले ऐसे दलों पर यह कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयोग द्वारा जारी सूची में जनपद के भी दो राजनीतिक दल शामिल हैं। पहला दल ‘किसान समाज मोर्चा’ है, जिसका पता विचौला भूड़, पोस्ट पतरिया, तहसील गुन्नौर, जनपद संभल दर्ज है। दूसरा दल ‘हाकीम अपना पार्टी’ है, जिसका पता मोहल्ला महमूद खान सराय, नखासा चौराहा, तहसील एवं जिला संभल है।

    दोनों दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों और महासचिवों को कारण बताओ नोटिस भेजकर निर्देश दिया गया है कि वे अपना एफिडेविट और आवश्यक अभिलेख 21 अगस्त 2025 तक कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश में उपलब्ध कराएं।

    सुनवाई की तिथियां दो और तीन सितंबर 2025 निर्धारित की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. राजेंद्र पैंसिया के माध्यम से भेजे गए इस नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में उत्तर प्राप्त नहीं हुआ तो यह माना जाएगा कि दलों के पास कहने को कुछ नहीं है।

    ऐसे में मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, राजनीतिक दलों की सूची से इनका नाम हटाने की संस्तुति भारत निर्वाचन आयोग को भेजेंगे। यह कार्रवाई उन पंजीकृत दलों के विरुद्ध है जो सक्रिय राजनीति से लंबे समय से दूर हैं और निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी नहीं कर रहे हैं।