थाने जाकर युवती ने लिया एक नाम, बोली इससे ही करना चाहती हूं शादी; मगर इस वजह से अटक रही बात
असमोली थाना क्षेत्र में एक युवती अपने प्रेमी के साथ शादी करने की जिद लेकर थाने पहुँच गई। परिजनों के विरोध के बावजूद वह प्रेमी के साथ जीने-मरने की कसम खा चुकी थी। पुलिस ने उसे एसडीएम न्यायालय भेजा जहाँ बालिग होने के कारण उसे अपनी मर्जी से जाने दिया गया और वह अपने प्रेमी के साथ चली गई।

संवाद सूत्र, मढ़न। असमोली थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक युवती का गांव के ही दूसरी बिरादरी के युवक संग प्रेम प्रसंग चल रहा था। मंगलवार को युवती थाने पहुंच गई और वहां प्रेमी संग शादी की जिद को लेकर अड़ गई। जहां स्वजन व ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी तो पुलिस ने उसे एसडीएम न्यायालय भेज दिया। जहां दोनों के बालिग होने के कारण बयान दर्ज कराने के बाद वह प्रेमी संग चली गई।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी एक 20 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग काफी समय से गांव निवासी दूसरे बिरादरी के युवक से चल रहा था। जहां दोनों छुप छुपकर बातें करते थे और साथ में जीने मरने की कसमें खा ली थी, लेकिन युवक के दूसरी बिरादरी का होने के कारण युवती के स्वजन उनकी शादी कराने को लेकर राजी नहीं थे।
इस पर मंगलवार को युवती किसी तरह घर से निकली और थाने जा पहुंची और पुलिस पर प्रेमी के साथ शादी कराने का दबाब बनाने लगी। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव मलिक ने बताया कि जानकारी के बाद युवती व युवक के स्वजन को मौके पर बुला लिया। जहां स्वजन के साथ ग्रामीणों ने भी युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह युवक के साथ शादी की जिद पर अड़ी हुई थी।
काफी मान मनौव्वल के बाद भी जब युवती नहीं मानी तो पुलिस ने दोनों को एसडीएम न्यायालय भेज दिया। जहां पूछताछ के साथ ही दोनों के बयान दर्ज किए गए तो उसके बालिग होने की बात पता चली। इस पर उसे स्वेच्छा से जाने के लिए कह दिया गया, जिस पर युवती प्रेमी संग चली गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।