Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राज्य मंत्री गुलाब देवी ने मुख्यमंत्री से की संभल का नाम बदलने की मांग, 'जय श्रीराम' के नारों के बीच CM योगी के रिएक्शन ने खींचा सबका ध्यान

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 07:13 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल में विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी और जय श्रीराम के नारे लगे। राज्य मंत्री गुलाब देवी ने संभल का नाम बदलने की मांग की जिसका लोगों ने समर्थन किया। मुख्यमंत्री ने संभल के ऐतिहासिक महत्व पर बात की और अन्याय करने वालों को सजा देने की बात कही। लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं।

    Hero Image
    संभल के बहजोई में जनसभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। जागरण

    जागरण संवाददाता, बहजोई (संभल)। लंबे इंतजार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को संभल जिले में पहुंचे और नए जिला मुख्यालय के शिलान्यास समेत करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

    जैसे-जैसे मुख्यमंत्री मंच से घोषणाएं करते गए, वैसे-वैसे पंडाल ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंजता रहा।मुख्यमंत्री की एक-एक बात पर हजारों की भीड़ ‘जय श्रीराम’ का उद्घोष करती, जिससे पूरा माहौल राममय हो उठा।

    मंच के सामने और सहयोगी पंडालों में बैठे लोगों का जोश देखते ही बनता था। कार्यक्रम में करीब 12 से 15 हजार लोगों की भीड़ उमड़ी थी। उमस भरे मौसम और पसीने से भीगे कपड़ों के बावजूद लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिखी। बड़ी संख्या में महिलाएं भी सभा स्थल पर मौजूद रहीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री को सुबह 10 बजे के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचना था। लेकिन उससे पहले ही मुख्य पंडाल और दोनों सहयोगी पंडाल पूरी तरह भर चुके थे। जैसे ही मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचे, हजारों लोग खड़े होकर उनका जोरदार स्वागत करने लगे।

    डीएम द्वारा आभार व्यक्त किए जाने के बाद राज्य मंत्री गुलाब देवी ने माइक संभाला और मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए संभल का नाम बदलने की मांग कर दी। पंडालों में मौजूद लोगों ने इस मांग का जोरदार समर्थन किया और एक बार फिर ''जय श्रीराम'' के नारे गूंज उठे। इस पर खुद मुख्यमंत्री योगी भी मंद-मंद मुस्कराए।

    मुख्यमंत्री जब माइक पर आए, तो उन्होंने संभल के ऐतिहासिक महत्व और बीते वर्षों में उससे हुए व्यवहार की तस्वीर लोगों के सामने रखी। उन्होंने कहा कि संभल के साथ अन्याय करने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी। इस बयान पर भीड़ एक बार फिर जोश से भर उठी।

    कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री को सामने से देखने की आस में धूप में खड़े नजर आए। कई लोग तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे थे, जिन्हें मंच के पास बैठाया गया।

    मुख्यमंत्री के आने से पहले और बाद तक पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भीड़ को संभालने में बेहतर व्यवस्था बनाए रखी।

    मुख्यमंत्री के प्रस्थान के बाद लोगों का लौटना शुरू हुआ, लेकिन पंडाल को पूरी तरह खाली होने में करीब आधा घंटा लग गया। मुख्यमंत्री द्वारा नए स्थान पर जिला मुख्यालय का शिलान्यास किए जाने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली-जुली रहीं।

    एक ओर संभल के लोगों में मुख्यालय न मिलने का मलाल दिखाई दिया, लेकिन फोरलेन की घोषणा से संतोष भी झलकता रहा। दूसरी ओर बहजोई के लोगों में मुख्यालय स्थानांतरित होने की खुशी तो थी, पर यह संतोष भी था कि जिला मुख्यालय संभल नहीं गया।

    यह भी पढ़ें- सीएम योगी ने संभल में 659 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास, बोले- पाप करने वालों को मिलेगी कड़ी सजा