UP News: नेपाल में सार्क इंटरनेशनल पैराईड अवॉर्ड से सम्मानित हुए संभल के ज्वालेश श्रीमाली
संभल में शिव गोरख मंदिर में साप्ताहिक यज्ञ के समापन पर नेपाल से सार्क इंटरनेशनल पैराडाइज अवार्ड 2025 प्राप्त कर लौटे ज्वालेश श्रीमाली का सम्मान किया गया। श्रीमाली ने इस सम्मान को अपने जीवन का अविस्मरणीय क्षण बताते हुए धर्म मानवता और समाज सेवा के लिए समर्पित किया। यह सम्मान उन्हें काठमांडू में आयोजित एक शिखर सम्मेलन में प्रदान किया गया।

जागरण संवाददाता, संभल। नगर के पंजू सराय स्थित शिव गोरख मंदिर में आयोजित साप्ताहिक रविवारीय यज्ञ समापन के बाद नेपाल से सम्मान प्राप्त कर लौटे समिति जिला सचिव ज्वालेश श्रीमाली का सम्मान किया गया। उन्होंने अपने विचार भी साझा किए।
श्रीकल्कि पधारो धरती श्रृंखला के अंतर्गत शिव गोरख मंदिर समिति की ओर से भगवान श्रीगोरखनाथ जी के साप्ताहिक रविवारीय यज्ञ का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पड़ोसी देश नेपाल से हाल ही में सार्क इंटरनेशनल पैराईड अवार्ड 2025 से सम्मानित हुए समिति जिला सचिव ज्वालेश श्रीमाली का भव्य स्वागत किया गया।
ज्वालेश श्रीमाली ने कहा कि यह सम्मान उनके जीवन का अविस्मरणीय और गौरवशाली क्षण है। 24 अगस्त को नेपाल की राजधानी काठमांडू के यलो पगोड़ा थ्री स्टार होटल में आयोजित शिखर सम्मेलन में उन्हें यह अवार्ड विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदान किया गया।
यह सम्मान नेपाल के पूर्व उपराष्ट्रपति परमानंद झा, धराधाम इंटरनेशनल के डायरेक्टर संत शिरोमणि डा. सौरभ पांडे, बुद्धिस्ट वर्ल्ड पीस फाउंडेशन काठमांडू के अध्यक्ष लामा गयाचों रिनपोछे, एशिया बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स के श्री नारायण यादव और अमेरिका से आए इंद्रजीत शर्मा की उपस्थिति में दिया गया।
उन्होंने कहा कि यह सम्मान उन्हें धर्म, मानवता और समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया है, जिसे वह भगवान श्री गोरखनाथ, श्री पशुपतिनाथ जी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, अपने आध्यात्मिक गुरु पंडित राधेश्याम श्रीमाली और सभी संत-योगियों व भक्तजनों को समर्पित करते हैं।
यज्ञ के दौरान आनंद कुमार, चेतन सिंह, सुभाष आर्य, डा. योगी नागेंद्र मोहन श्रीमाली, अनिल कुमार, तनिष्क मोहन, अनमोल सैनी, दिनेश मोहन, योगी देवांश मोहन, लक्ष्मी, आरती आदि मौजूद रहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।