किसान से रिश्वत लेते लेखपाल रंगे हाथ गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई से मची तहसील में खलबली
गुन्नौर तहसील के वहीपुर गांव में एंटी करप्शन टीम ने लेखपाल कृष्णेंद्र कुमार सक्सेना को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। लेखपाल पर दो किसानों के बीच जमीन विवाद में पैमाइश के लिए रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत मिलने पर एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाया और रिश्वत लेते हुए लेखपाल को पकड़ लिया। इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया।

संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई/संभल। धनारी थाना क्षेत्र के गुन्नौर तहसील के वहीपुर गांव में मंगलवार की सुबह रिश्वतखोरी का मामला सामने आया। गांव में दो किसानों के बीच जमीन विवाद को लेकर पैमाइश करने पहुंचे लेखपाल कृष्णेंद्र कुमार सक्सेना को एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
गांव के एक किसान ने लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत पहले ही की थी, जिस पर एंटी करप्शन की टीम सतर्क थी। तयशुदा योजना के तहत शिकायतकर्ता किसान ने रिश्वत की राशि लेखपाल को दी और जैसे ही यह लेन-देन हुआ, मौके पर मौजूद टीम ने लेखपाल को दबोच लिया।
गुन्नौर तहसील के वहीपुर गांव में एंटी करप्शन टीम की कार्रवाई
अचानक हुई कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया और मौके पर काफी भीड़ इकट्ठा हो गई। पकड़े गए लेखपाल को तत्काल धनारी थाने लाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। एंटी करप्शन टीम का कहना है कि मामले की पूरी जानकारी और आगे की कार्रवाई के बारे में थोड़ी देर में विस्तार से बताया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।