Rampur News : कोर्ट से बाहर आते ही पति ने बोला ‘तीन तलाक’, महिला ने दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा
रामपुर न्यायालय परिसर में एक महिला ने अपने पति को तीन तलाक कहने पर चप्पलों से पीटा। घटना का वीडियो वायरल हो गया। महिला ने पति और ससुर पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाया है। उसने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है। विवाद की शुरुआत पारिवारिक न्यायालय में दायर मुकदमे से हुई।

जागरण संवाददाता, रामपुर । रामपुर के न्यायालय परिसर में शुक्रवार दोपहर उस वक्त हाईवोल्टेज ड्रामा हो गया जब एक महिला ने तीन तलाक बोलने पर पति को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पल से पीटा। घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। इस बीच महिला ने पति-ससुर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने के लिए एसपी कार्यालय में शिकायती पत्र भी दिया है।
रामपुर में खजुरिया क्षेत्र के गांव बमपुरा की आसिया की शादी धीमरी गांव के आशिद अली के साथ 2018 में हुई थी। शादी के बाद दो बेटियां हुईं, इसके बाद पति व परिवार के लोग उसे आए दिन मारते-पीटते। इससे आजिज आकर वह बच्चों के साथ मायके में रहने लगी। महिला ने खर्चा वहन को लेकर परिवार न्यायालय में पांच महीने पहले वाद दायर करा दिया।
पति और ससुर ने गाली-गलौज की
शुक्रवार को इस प्रकरण में तारीख पर महिला अपनी मौसी रेशमा के साथ अदालत आई थीं। वहीं, उसके शौहर अपने पिता के साथ न्यायालय पहुंचे थे। तारीख होने के बाद दोनों पक्ष न्यायालय के बाहर आ गए। महिला का आरोप है कि उसके पति व ससुर ने उसे गाली-गलौज करते हुए आसिया को तीन तलाक दे दिया।
इसका विरोध करने पर पति व ससुर पीटने लगे। इससे गुस्साई महिला ने पति का कुर्ता पकड़कर उसे चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। कोर्ट परिसर में यह दृश्य देखने को भीड़ जुट गई, कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिए। इस बीच कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को अलग कराया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।