सपा नेताओं को कभी टोटी तो कभी बिजली चोरी का शौक है... आचार्य प्रमोद कृष्णम समाजवादी पार्टी पर बरसे
कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सपा का जन्म चोरी डकैती और गुंडागर्दी से हुआ है। उन्होंने सपा नेताओं पर टोटी और बिजली चोरी करने का आरोप लगाया और कहा कि मायावती ने सपा की सही व्याख्या की थी। सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी और बिना नक्शा मकान बनाने के आरोप हैं।

जागरण संवाददाता, संभल। समाजवादी पार्टी का जन्म ही चोरी, डकैती व गुंडागर्दी से हुआ है। मायावती ने समाजवादी पार्टी की व्याख्या की थी। यह बात श्रीकल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमाेद कृष्णम ने कही। तहसील क्षेत्र के ऐचौड़ा कंबोह स्थित श्रीकल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमाेद कृष्णम ने सपा नेताओं के खिलाफ बड़ा बयान दिया है,
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेताओं का शौक है चोरी करना। वह कभी टोटी चुराते हैं तो कभी बिजली, ईंट, पत्थर चुराते हैं। यह कोई नई बात नहीं हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का तो जन्म ही चोरी, डकैती और गुंडागर्दी से हुआ है। इसके साथ ही कहा कि यदि समाजवादी पार्टी की सच्ची व्याख्या किसी ने की है तो वह बसपा मुखिया मायावती ने ही की है।
बर्क पर लगा है बिजली चोरी का आरोप
मालूम हो कि सपा सांसद जिया उर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी का आरोप है और इस मामले में उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ उच्च न्यायालय की शरण ली है। इसके साथ ही बिना नक्शा मकान निर्माण का भी सांसद पर आरोप था, जिसमें उनके द्वारा अब नक्शा पास कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। इस मामले में सुनवाई एसडीएम न्यायालय में की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।