Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: गुन्नौर में गरजा बुलडोजर, लोगों ने खुद हटाना शुरू किया अतिक्रमण

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 07:06 PM (IST)

    गुन्नौर में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जिससे लोगों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। दशकों से बंद पड़े नाले की सफाई की जा रही है जिससे जलभराव और जाम की समस्या से मुक्ति मिलेगी। दैनिक जागरण के अभियान के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की है। उप जिला अधिकारी ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image
    गुन्नौर में अतिक्रमण ध्वस्त करता बुलडोजर।- जागरण

    संवाद सूत्र, गुन्नौर। नगर में प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दशकों से बंद पड़े नाले की खुदाई और सफाई कराई जा रही है। प्रशासन की सख्ती के चलते जिन लोगों ने अपने मकानों और दुकानों के सामने अतिक्रमण कर रखा था, वे खुद ही टीन शेड, चबूतरे और अतिरिक्त निर्माण तोड़ने लगे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर में बंद पड़े नाले और उस पर हुए अतिक्रमण के कारण लंबे समय से जलभराव और जाम की समस्या बनी रहती थी। यही नहीं, इस मार्ग से रोजाना आगरा-मुरादाबाद और मेरठ-बदायूं हाईवे पर हजारों वाहन गुजरते हैं। अव्यवस्था के कारण यहां आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। बीते रविवार को भी सड़क किनारे अतिक्रमण के चलते दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में एक हादसा हो गया, जिसमें पांच लोग घायल हो गए थे।

    इस समस्या को दैनिक जागरण ने अभियान चलाकर उजागर किया था, जिसके बाद से प्रशासन एक्शन मोड में है। सोमवार सुबह की नगर पंचायत की टीम ने बुलडोजर, राजस्व व पुलिस टीम को साथ लेकर नेहरू चौक के आसपास अतिक्रमण ढहाना शुरू कर दिया। लोगों ने विरोध करना चाहा पर पुलिस की मौजूदगी में कोई आगे नहीं आया। उल्टा खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।

    गुन्नौर उप जिला अधिकारी अवधेश वर्मा ने बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। जिन लोगों ने नगर व हाईवे किनारे समेत सार्वजनिक स्थानों के समीप अतिक्रमण कर रखा है उनके खिलाफ नोटिस जारी कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

    यह भी पढ़ें- Sambhal News: छेड़छाड़ के आरोपी युवक का शव पेड़ से लटका मिला, मुकदमा दर्ज होने के बाद से लापता था