सुबह-सुबह बिजली विभाग ने कर दी छापेमारी, 35 घरों में बिजली चोरी पकड़ी; 73 बकायेदारों के कनेक्शन काटे
संभल के रजपुरा क्षेत्र में विद्युत विभाग ने बिजली चोरी के खिलाफ सघन अभियान चलाया। 90 घरों की जाँच में 35 में चोरी पकड़ी गई। 510 उपभोक्ताओं पर 37.23 लाख रुपये बकाया है जिसमें 73 के कनेक्शन काटे गए। विभाग ने बकाया जमा करने की चेतावनी दी है और कहा कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे। पहले कैल और भागनगर में भी ऐसी कार्यवाहियाँ की गई थीं।

संवाद सूत्र, रजपुरा। विद्युत विभाग ने सोमवार सुबह रजपुरा क्षेत्र में बड़े स्तर पर सघन चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी पर शिकंजा कस दिया। अधिशासी अभियंता अजय कुमार शुक्ला के नेतृत्व में यह कार्रवाई सुबह छह बजे से पतेई नासिर गांव और हिरोनी बिजली घर क्षेत्र के जहानपुर गांव में शुरू हुई। अभियान में 90 घरों की जांच की गई, जिनमें से 35 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
यह संयुक्त अभियान उपजिलाधिकारी गुन्नौर के नेतृत्व में संचालित हुआ, जिसमें तहसीलदार गुन्नौर, थानाध्यक्ष रजपुरा, राजस्व विभाग, विद्युत वितरण खंड बबराला के सभी उपखंड अधिकारी, अवर अभियंता, तकनीशियन और लाइन स्टाफ शामिल रहे। दोनों गांवों में कुल 510 उपभोक्ताओं पर 37.23 लाख रुपये का बकाया है। चेकिंग के दौरान 73 बकायेदारों के कनेक्शन अस्थायी रूप से काट दिए गए, जिन पर 7.70 लाख रुपये की राशि बकाया है। विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि बकाया जमा न करने पर कनेक्शन स्थायी रूप से विच्छेदित कर दिए जाएंगे।
अभियान के दौरान पता चला कि कुछ संपन्न ग्रामीण भी बिजली चोरी में संलिप्त पाए गए, जो उच्च क्षमता वाले उपकरण जैस एसी आदि अवैध रूप से चला रहे थे। पकड़े गए उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 और राजस्व निर्धारण संहिता के तहत एफआइआर दर्ज की गई है। अधिशासी अभियंता अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि बिजली चोरी रोकने के लिए ऐसे सघन अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे वैध कनेक्शन लेकर बिजली का उपयोग करें और विभागीय राजस्व की हानि से बचें, अन्यथा कठोर कार्रवाई से कोई बच नहीं सकेगा।
कैल और भागनगर में बिजली विभाग कर चुका है बड़ी कार्रवाई
बिजली चोरी के खिलाफ विभाग पिछले एक महीने में तीन बड़ी कार्रवाई कर चुका है। 14 अगस्त को बिजली विभाग की टीम ने डीएम-एसपी के नेतृत्व में गुन्नौर तहसील के बबराला फीडर अंतर्गत कैल गांव में छापेमारी की थी। करीब 20 हजार आबादी वाले इस गांव में 5163 कनेक्शन दर्ज हैं, जिन पर दो करोड़ रुपये का बकाया है। टीम ने 200 घरों और आटा चक्कियों की जांच की, जिसमें ट्रांसफार्मर से कटिया डालकर और सीधे तार जोड़कर बिजली चोरी करते पकड़ा गया। करीब 57 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई थी।
इसके बाद 23 अगस्त को धनारी थाना क्षेत्र के भागनगर गांव में एसडीएम गुन्नौर वंदना मिश्रा के नेतृत्व में 180 सदस्यीय टीम ने छापेमारी की। 300 कनेक्शनों की जांच में 150 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। पुलिस बल और पीएसी की मौजूदगी में की गई इस कार्रवाई ने ग्रामीणों में हड़कंप मचा दिया। सभी आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।