Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश, पोर्टल पर समाधान की मांग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 09:40 PM (IST)

    संभल के मिलक धुरैटा गांव में सड़क पर गंदगी से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। आरोप है कि शिकायत का फर्जी निस्तारण किया गया। वहीं लखुपुरा गांव में जलभराव और गंदगी से ग्रामीण परेशान हैं और उन्होंने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र दिया है। दोनों ही जगहों पर ग्रामीणों ने सफाई की मांग की है।

    Hero Image
    शिकायत का फर्जी निस्तारण करने का आरोप, ग्रामीणों में आक्रोश

    जागरण संवाददाता, संभल। पवांसा ब्लाक क्षेत्र के मिलक धुरैटा गांव में मुख्य मार्ग पर फैल रही गंदगी और कीचड़ से परेशान ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर समाधान की मांग की थी। हालांकि, ग्राम पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान ने शिकायत का फर्जी निस्तारण कर रिपोर्ट लगा दी, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीण संजीव यादव ने बताया कि मुख्य मार्ग पर कुछ ग्रामीणों द्वारा कूड़ा फेंका जा रहा है, जिससे सड़क पर गंदगी फैल रही है। बरसात के कारण गंदगी और कीचड़ सड़क पर जमा हो गई है, जिससे आने-जाने वाले ग्रामीणों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

    जलभराव और कीचड़ के कारण मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। कई बार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से गांव में सफाई कराए जाने की मांग की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई।

    शिकायतकर्ता को मौके पर बुलाए बिना ही फर्जी निस्तारण कर दिया गया, जबकि किसी भी तरह की सफाई नहीं कराई गई। ग्राम पंचायत सचिव अजीत कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा शिकायत का संज्ञान लेकर के बुलडोजर लगाकर मुख्य मार्ग से घूर को हटाया गया है और साफ सफाई कराई गई है।

    जलभराव और गंदगी को लेकर ग्रामीणों ने दिया शिकायती पत्र

    महोरा लखुपुरा गांव में मुख्य मार्ग और गलियों में गंदगी और जलभराव की समस्या बनी हुई है। कई बार ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव से शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ। बुधवार को ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी को शिकायती पत्र देकर सफाई और जल निकासी की मांग की।

    बरसात और घरों से निकलने वाला गंदा पानी मुख्य मार्ग पर जमा हो रहा है, जिससे राहगीरों और बच्चों को परेशानी हो रही है। मच्छर पनप रहे हैं और संक्रामक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। इसको लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया।