Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sambhal News: यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग में लापरवाही, 164 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 02:52 PM (IST)

    संभल में यू-डायस पोर्टल पर डेटा फीडिंग में लापरवाही के चलते 164 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने तत्काल डेटा फीडिंग पूरा करने का आदेश दिया है। डेटा फीडिंग कार्य में लापरवाही करने वाले अध्यापकों को चेतावनी दी गई है और स्पष्टीकरण देने को कहा गया है अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

    Hero Image
    Sambhal News: यू-डायस पोर्टल पर डाटा फीडिंग में लापरवाही, 164 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका

    जागरण संवाददाता, संभल। जनपद में चल रहे शैक्षिक सत्र 2025-26 हेतु यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट्स डाटा फीडिंग कार्य प्रारंभ न करने पर जनपद के 164 परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/ई-अध्यापकों के अगस्त माह का वेतन आहरण रोक दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि संबंधित प्रधानाध्यापक/शिक्षक तीन दिन के भीतर हर हाल में स्टूडेंट्स  डाटा फीडिंग कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण करें। 

    अद्यतन कार्य प्रारंभ न करने पर उन्हें अपना स्पष्टीकरण साक्ष्यों सहित बीएसए कार्यालय में उपलब्ध कराना होगा, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 

    उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों ने आंशिक रूप से डाटा फीडिंग कार्य प्रारंभ किया है, वे तीन दिवस के भीतर शेष कार्य पूर्ण कर प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से बीएसए कार्यालय में प्रस्तुत करें।

    ब्लॉकवार यू-डायस डाटा फीडिंग कार्य न शुरू करने वाले विद्यालयों की संख्या

    ब्लॉक संख्या
    असमोली 10
    बहजोई 36
    बनियाखेड़ा 08
    गुन्नौर 02
    जुनावई 14
    पंवासा 37
    रजपुरा 39
    सम्भल 09
    चंदौसी नगर 09
    कुल योग 164