Sambhal News: आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी संभल की 288 करोड़ में बन रही नई पुलिस लाइंस, अब तक ये काम हुआ
संभल के आनंदपुर गांव में 288 करोड़ रुपये की लागत से नवीन पुलिस लाइंस का निर्माण तेजी से चल रहा है जिसमें अब तक 28 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। इस पुलिस लाइंस में आधुनिक सुविधाएं होंगी जैसे आवास प्रशासनिक भवन और खेल परिसर। एसपी संभल ने कहा कि यह पुलिसिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगा और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करेगा।

संवाद सहयोगी, जागरण, बहजोई। सीएम योगी के द्वारा जिला मुख्यालय के निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया जा चुका है, अब निविदा प्रक्रिया चल रही है। साथ ही पुलिस लाइंस के निर्माण के लिए भी काम तेजी के साथ चल रहा है।
बहजोई क्षेत्र के आनंदपुर गांव में जिले की नवीन पुलिस लाइंस का निर्माण तेजी से प्रगति पर है और अब तक कुल 28 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है जिसमें बैरकों के प्रेरक भवन का प्रथम तल पूरी तरह बनकर तैयार हो गया है, मुरादाबाद लोक निर्माण विभाग खंड की देखरेख में हो रहे इस कार्य के लिए शासन से 288 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं और 88 एकड़ भूमि पर इसका निर्माण हो रहा है।
आनंदपुर गांव में 288 करोड़ से 88 एकड़ भूमि पर हो रहा है निर्माण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 28 फरवरी 2024 को वर्चुअल माध्यम से इस परियोजना का शिलान्यास किया था जिसके बाद लोक निर्माण विभाग को नोडल एजेंसी बनाकर कार्यदाई संस्था को जिम्मेदारी सौंपी गई, पुलिस लाइंस में 368 आवास, प्रशासनिक भवन, स्कूल, स्विमिंग पूल, महिला बैरक, परेड ग्राउंड, अपराध शाखा कार्यालय, क्वार्टर गार्ड, सेंट्रल पार्क, शहीद स्मारक, प्रशिक्षण हाल, पीएसी शिविर, स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, पुस्तकालय, मिनी शापिंग सेंटर, वीडियो कान्फ्रेंसिंग हाल और अतिथि गृह बनाए जा रहे हैं, बैरक पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे जहां हेड कांस्टेबल के लिए चार बेड और कांस्टेबल के लिए छह बेड की व्यवस्था रहेगी।
महिला पुलिस कर्मियों की निजता को ध्यान में रखते हुए हर बैरक में अटैच वाशरूम होंगे, एक बैरक में अधिकतम 10 और न्यूनतम चार बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, पुलिस लाइंस में टाइप ए की 192 यूनिट वाले चार टॉवर, टाइप बी की 288 यूनिट वाले छह टॉवर और टाइप सी की 80 यूनिट वाले दो टॉवर बनाए जाएंगे।
ये निर्माण हैं प्रस्तावित
इसके अलावा प्रशासनिक भवन के साथ दो तरह के स्टोर, सम्मेलन भवन, वाहनों के लिए स्टैंड, राजपत्रित अधिकारियों के लिए टाइप-IV आवास, प्रतिसार निरीक्षक के लिए टाइप बी आवास, साल्टिंग व सीटिंग प्लेटफॉर्म, एमटी आफिस व वर्कशाप, रेडियो ब्रांच, डायल 112 भवन, पार्किंग स्थल, पीएमएस स्कूल, गैस गोदाम, पूजा स्थल, गैर राजपत्रित अधिकारियों के लिए अतिथि गृह, क्वार्टर गार्ड, ओवरहेड टैंक व पंप हाउस, टॉयलेट ब्लॉक, जिम्नेशियम भवन और रिक्रिएशन हाल का भी निर्माण प्रस्तावित है।
पीडब्ल्यूडी ने मास्टर प्लान के अनुसार नक्शा तैयार कर लिया है ताकि सभी इकाइयां परिवहन और प्रशासनिक दृष्टि से उपयुक्त दूरी पर हों, पुलिस लाइंस बनने से जिले की पुलिस को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और संभल को पहली बार एक आधुनिक व भव्य पुलिस लाइंस की सौगात मिलने जा रही है।
आनंदपुर गांव में बन रही नई पुलिस लाइंस जिले की पुलिसिंग के लिए मील का पत्थर साबित होगी, अब तक 28 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और बैरक का प्रथम तल तैयार हो गया है, यहां साइबर थाना, प्रशासनिक भवन, आधुनिक बैरक, प्रशिक्षण हाल और खेल सुविधाएं बनेंगी जिससे पुलिस बल को बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को नई मजबूती मिलेगी। कृष्ण कुमार बिश्नोई, एसपी, संभल।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।