Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संभल में चौधरी सराय से लेकर चंदौसी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू, हटाया जा रहा अति‍क्रमण

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 05:03 PM (IST)

    संभल शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चौधरी सराय से चंदौसी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हो गया है। अतिक्रमण हटाकर दुकानों को पीछे किया जा रहा है ताकि यातायात सुगम हो। स्मार्ट सिटी योजना के तहत सड़कों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। चौराहों को व्यवस्थित करने और यातायात को दुरुस्त करने पर ध्यान दिया जा रहा है।

    Hero Image
    संभल के चौधरी सराय में तिरंगा लगाने के लिए बनाया गया फाउंडेशन।- जागरण

    संवाद सहयोगी, संभल। शहर को स्मार्ट सिटी की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए नगर व पीडब्ल्यूडी ने चौधरी सराय से लेकर चंदौसी चौराहे तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया के साथ दुकानों को पीछे किया जा रहा है ताकि यातायात सुगम हो और विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए। चौक-चौराहों के सुंदरीकरण और चौड़ीकरण से ट्रैफिक जाम की समस्या कम होने के साथ ही शहर का स्वरूप भी बदल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, शहर को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया जाना है। इसके लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका परिषद की ओर से कई कार्य योजनाएं तैयार की गई हैं। सड़क के चौड़ीकरण और यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए प्रशासन ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में चौधरी सराय इलाके से भी सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह काम चंदौसी चौराहे तक किया जाना है। लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका की संयुक्त कार्रवाई में फुटपाथ हटाने से शुरुआत हुई है। अब धीरे-धीरे दुकानों को पीछे कराने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। ताकि सड़क चौड़ीकरण में कोई अवरोध न आ सके। शहर के विकास का यह काम स्मार्ट सिटी योजना के तहत किया जा रहा है।

    स्मार्ट सिटी के खाके में सड़कों का चौड़ीकरण शामिल होने के साथ ही सुंदरीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है। चौक-चौराहों को व्यवस्थित करने, सड़क किनारे सौंदर्य बढ़ाने और यातायात को दुरुस्त करने के लिए बड़े स्तर पर कार्ययोजना तैयार की गई है। चौधरी सराय से लेकर चंदौसी चौराहे तक का यह हिस्सा लंबे समय से ट्रैफिक जाम और अव्यवस्थित फुटपाथों के कारण परेशानी का सबब बना हुआ था। यहां दुकानदारों ने सड़क में अतिक्रमण कर रखा था, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को हर समय दिक्कत झेलनी पड़ती है।

    पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता सुनील प्रकाश ने बताया कि पहले चरण में फुटपाथ तोड़े गए हैं। इसके बाद चिन्हित दुकानों को पीछे कराया जाएगा। मालूम हो कि चंदौसी चौराहे पर अतिक्रमण हटाने का काम पहले ही पूरा किया जा चुका है। अब वहां सुंदरीकरण के लिए जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा। इस चौराहे को आकर्षक बनाने के लिए सम्राट पृथ्वीराज चौहान की प्रतिमा स्थापित करने के साथ ही पौधारोपण, लाइटिंग आदि कार्य किया जाएगा। वहीं चौधरी सराय चौराहे के बीचों-बीच एक विशाल तिरंगा झंडा लगाने के लिए फाउंडेशन तैयार किया गया है। जल्द ही यह तिरंगा लहराता नजर आएगा और शहरवासियों के लिए गौरव का प्रतीक बनेगा।

    यह भी पढ़ें- यूपी के इस ज‍िले में एक और अवैध मदरसे पर चलेगा बुलडोजर, लगाया गया लाल न‍िशान; अधि‍कार‍ियों के पहुंचते ही मची खलबली