Sambhal News: शांतिभंग में चालान के बाद जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग, फरीदपुर गांव में तनाव
संभल जिले के बबराला क्षेत्र के फरीदपुर गांव में दो पक्षों के बीच दीवार और गेट को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद पथराव और फायरिंग हुई। पुलिस ने पहले शांति भंग में चालान किया था लेकिन फिर भी मामला बिगड़ गया। पुलिस ने गांव पहुंचकर कई लोगों को हिरासत में ले लिया है और स्थिति नियंत्रण में है लेकिन तनाव व्याप्त है। पुलिस अब मुकदमा दर्ज कर रही है।

जागरण संवाददाता, संभल। बबराला क्षेत्र के गांव फरीदपुर में मंगलवार देर रात दो पक्षों के बीच विवाद पथराव और फायरिंग तक पहुंच गया। मामला दीवार और घर का गेट निकालने को लेकर चल रहे लंबे विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों में कई महीनों से जमीन पर दीवार बनाने और गेट निकालने को लेकर तनातनी बनी हुई है। बीते दिन ही पुलिस ने दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान किया गया, लेकिन इसके बावजूद देर रात मामला फिर बिगड़ गया। इससे पूर्व भी दोनों पक्षों पर कार्रवाई हो चुकी है।
पुलिस ने कुछ लोग हिरासत में लिए, गांव में तनाव का माहौल
पथराव और फायरिंग की सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। थाना प्रभारी अखिलेश प्रधान ने बताया कि अब पुलिस की ओर मुकदमा किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।