Sambhal News: पीस पार्टी के प्रवक्ता के बिगड़े बोल, कहा- 500 रुपये और शराब देकर रैली में भीड़ बुलाती है भाजपा
हिजाब के मामले पर कहा कि यह मामला आधी आबादी का है। एक जस्टिस ने कहा कि यह आदमी का अधिकार है तो यह बात सही है। उनसे मैं सहमत हूं। हम चाहते हैं कि बेटियां आगे बढ़ें तरक्की करें।

संभल, जागरण संवाददाता। एक निजी कार्यक्रम में आए एआइएमआइएम (आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के प्रवक्ता शादाब चौहान ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ला एंड आर्डर की जानकारी नहीं है। उनके पास एक बुलडोजर है जो आम आदमी पर चलता है। अपराधियों पर तो इसे चलाया नहीं जाता है। भाजपा पर हमलावर होते हुए कहा कि भीड़ बुलाने के लिए उनकी रैलियों में लोगों को 500 रुपये और शराब दी जाती है।
मुझे प्रधानमंत्री बना दीजिए कश्मीर में थम जाएंगी घटनाएं
शादाब ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को गलत बताया। कहा कि इसके जरिए भाजपा गलत बातों को सामने लाई। फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर ने अपना बंगला बना लिया। अब यह बताएं कि कितने कश्मीरी पंडित वापस गए।कश्मीर में लगातार हो रही घटनाओं पर कहा कि मुझे प्रधानमंत्री बना दीजिए कश्मीर में सभी घटनाएं थम जाएंगी।
हिजाब मामले पर कहा कि यह धर्म का मामला, मजबूर न किया जाए
हिजाब के मामले पर कहा कि यह मामला आधी आबादी का है। एक जस्टिस ने कहा कि यह आदमी का अधिकार है तो यह बात सही है। उनसे मैं सहमत हूं। हम चाहते हैं कि बेटियां आगे बढ़ें तरक्की करें। उन्होंने कहा कि एक तो बच्चियों की पढ़ाई का रेसियो कम है। वह पढ़ना चाहती हैं तो पढ़ने दीजिए। हिजाब तो अल्लाह का हुक्म है, उसे मानें। किसी को हिजाब के लिए परेशान न किया जाए। सिख समाज पगड़ी लगाता है, पंडित टीका लगाकर जाता है। ऐसे में मुसलमानों को क्यों मजबूर किया जा रहा है।
भाजपा जनता को कर रही गुमराह
बीते दिनों एमआइएमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के दिए अमर्यादित बयान के बारे में कहा कि मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। उन्होंने क्या कहा मुझे नहीं मालूम। पर यह क्लिप मैंने देखी है दिल्ली में इसे लेकर कुछ लोग अनर्गल ट्रोल कर रहे हैं। इसके अलावा पसमांदा मुस्लिम को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि भाजपा जनता काे गुमराह करने वाली इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है।
सिर्फ आम आदमी पर चल रहा योगी का बुलडोजर
उन्होंने कहा कि भाजपा वाले रैली में जाने वाले को 500 रुपये व पव्वा देते हैं। तब उनकी रैली में लोग जाते हैं। देश में तो हर जाति धर्म में पसमांदा हैं। यह तो केवल माहौल बनाया जा रहा है। एक अन्य सवाल को लेकर कहा कि पेपर लीक तो सबसे ज्यादा उप्र में हो रहा है। योगी को ला आर्डर की जानकारी नहीं है। केवल बुलडोजर लेकर चल रहे हैं। वह आम आदमी पर चल रहा है।
मदरसों का सर्वे करके उन्हें सुधारे सरकार
मदरसों के सर्वे को लेकर कहा कि सरकार यदि कौशल विकास से जोड़ना चाहती है अच्छी बात है। जबकि जो अध्यापक हैं उन्हें पांच साल से तनख्वाह नहीं दिया है। सरकार हीन भावना से काम कर रही है। मार्डन करें, कोई दिक्कत नहीं है। मदरसों में कोई काम गलत नहीं होता है। मदरसा शिक्षा को बढ़ावा देना होता है। सरकार यदि अवैध मदरसों को चिह्नित करती है तो वहां बेहतर स्कूल खोले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।