Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली से पहले सरकार ने दिया तोहफा, इस सरकारी योजना के लाभार्थियों के खाते में आ गए पैसे 

    Updated: Wed, 15 Oct 2025 05:21 PM (IST)

    बहजोई में दिवाली पर उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी वितरित की गई। 2,18,989 कनेक्शन धारकों को उनके खातों में सब्सिडी मिली, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार का योगदान रहा। शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने कहा कि यह मुख्यमंत्री का दीपावली उपहार है, जो मातृशक्ति के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण का प्रतीक है। कार्यक्रम में लाभार्थियों को चेक दिए गए और बताया गया कि सब्सिडी सीधे खातों में भेजी जा रही है।

    Hero Image

    दीपावली से पहले सरकार ने दिया तोहफा, इस सरकारी योजना ने लाभार्थियों के खाते में आ गए पैसे 

    संवाद सहयोगी, बहजोई। कलक्ट्रेट सभागार बहजोई में दीवाली के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को गैस सिलिंडर रिफिल सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद के कुल 2,18,989 उज्ज्वला योजना से जुड़े कनेक्शन धारकों को उनके खातों में निश्शुल्क रिफिल सब्सिडी की धनराशि अंतरित की गई। जिसमें केंद्र सरकार की ओर से प्रति लाभार्थी 324 रुपये और राज्य सरकार की ओर से 557.67 रुपये की राशि दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम की अध्यक्षता माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी ने की। जबकि विशिष्ट अतिथिपूर्व विधायक गुन्नौर अजीत कुमार राजू यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, जिला पंचायत सदस्य डा. अनामिका यादव व अवधेश प्रताप सिंह, नगर पालिका परिषद बहजोई के अध्यक्ष राजेश शंकर राजू और जिलाधिकारी डा. राजेन्द्र पैंसिया उपस्थित रहे।

    शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लोकभवन लखनऊ से 1500 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को गैस सिलिंडर सब्सिडी का वितरण किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की मातृशक्ति को उज्ज्वला योजना के माध्यम से दिया गया यह दीपावली उपहार उनके स्वास्थ्य, सम्मान और सशक्तिकरण का प्रतीक है।

    कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से 10 लाभार्थियों को सब्सिडी के चेक प्रदान किए गए जबकि कुल 150 लाभार्थी सभागार में उपस्थित रहे।

    जनपद में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत वर्तमान में 40 गैस एजेंसियां क्रियाशील हैं जो सभी ब्लाकों में लाभार्थियों को रिफिल सुविधा प्रदान कर रही हैं और जनपद के सभी ब्लाकों में पात्र लाभार्थियों के खातों में सब्सिडी की धनराशि सीधे भेजी जा रही है, जिससे किसी भी प्रकार के बिचौलिये का हस्तक्षेप न हो सके। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी शिवि गर्ग, एआरओ कमलेश मौर्य, जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी सतेन्द्र पाल सिंह आदि रहे।