Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi Sambhal Visit: करीब 5 मिनट तक सुनाई दी हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट, फिर इस नजारे ने लोगों के उड़ा दिए होश

    Updated: Thu, 07 Aug 2025 01:37 PM (IST)

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संभल जिले के बहजोई में कार्यक्रम है जिसके लिए वे मुरादाबाद से हेलीकॉप्टर द्वारा संभल पहुंचे। चौंकाने वाली बात यह रही कि हेलीकॉप्टर ने शहर के ऊपर चार-पांच मिनट तक चक्कर लगाए। लोगों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री ने संभल का हवाई सर्वेक्षण किया और कल्कि मंदिर जामा मस्जिद और सत्यव्रत चौकी का जायजा लिया। हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनकर लोग उसे देखने के लिए उत्सुक थे।

    Hero Image
    करीब 5 मिनट तक सुनाई दी हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट

    जागरण संवाददाता, संभल। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जिले के बहजोई में कार्यक्रम है। जहां पर वह जनसभा को संबोधित करने के साथ ही विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे। इसके लिए वह हेलीकाप्टर द्वारा मुरादाबाद से संभल आए थे।

    जहां सुबह करीब 10.14 बजे उनके हेलीकाप्टर के इंजन गड़गड़ाहट लोगों को सुनाई दी, लेकिन इसके बाद सबसे चौकाने वाली बात है कि यह हेलीकाप्टर शहर के उपर से गुजरा नहीं बल्कि उसने करीब चार से पांच मिनट तक शहर में तीन से चार चक्कर लगाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काफी देर तक मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर की गड़गड़ाहट लोगों को सुनाई दी। लोगों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री का कार्यक्रम भले हरी बहजोई में हो, लेकिन उन्होंने संभल का हवाई सर्वेक्षण किया।

    इतना ही नहीं उन्होंने हेलीकाप्टर से ही कल्कि मंदिर, जामा मस्जिद, सत्यव्रत चौकी का भी जायजा लिया। कुछ देर तक मुख्यमंत्री के हेलीकाप्टर के इंजन की आवाज लोगोंं को सुनाई दी तो सभी उसे देखने को आतुर हो गए। साथ ही एक दूसरे से इतनी देर तक शहर के उपर घूमने को लेकर चर्चा करते दिखे। 

    यह भी पढ़ें- Sambhal News: स्‍कूल में छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले टीचर को क‍िया गया सस्‍पेंड, बीईओ ने रिपोर्ट बीएसए को सौंपी