Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sant Kabir Nagar News: हिस्ट्रीशीटर अजय गिरफ्तार, लाखों के जेवरात व नकदी बरामद

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 01:05 PM (IST)

    संतकबीरनगर पुलिस ने खलीलाबाद क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार को गिरफ्तार किया है। उसके पास से चोरी के जेवरात गैस सिलेंडर और नकदी बरामद हुई है जिनकी कीमत 2.10 लाख रुपये है। अजय पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उसने दो चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात कबूली है जिसमें एक गैस गोदाम से सिलेंडर चोरी भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी से चोरी की दो घटनाओं का हुआ पर्दाफाश। जागरण

    जागरण संवाददाता, संतकबीरनगर। पुलिस टीम ने खलीलाबाद थाना क्षेत्र में सक्रिय हिस्ट्रीशीटर अजय कुमार को चोरी के जेवरात, दो गैस सिलेंडर और नकद 3100 रुपये के साथ गिरफ्तार किया है।

    बरामद सामान की अनुमानित कीमत लगभग 2.10 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपित पर पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

    पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर अपर पुलिस अधीक्षक ने दो बड़ी चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया कि चोरी की पहली घटना 10 अगस्त की है, जब खलीलाबाद नगर के काजीपुर मोहल्ले में निर्मला देवी के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और करीब तीन लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरी घटना 26 जून की रात की है। इसमें बघौली के बंजरिया स्थित इंडेन गैस गोदाम से 22 सिलेंडर चोरी किए गए थे। इस मामले में पीड़ित योगेशचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गिरफ्तारी के बाद दोनों मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।

    उन्होंने बताया कि आरोपित के पास से दो मंगलसूत्र, दो अंगूठी, एक जोड़ी झुमकी, एक जोड़ी बाली, तीन जोड़ी पायल, दो गैस सिलेंडर और 3100 रुपये नकद बरामद किए हैं।

    पूछताछ के दौरान अजय कुमार ने बताया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर चोरी की थी। गैस गोदाम से चोरी किए गए 22 सिलेंडरों में से 20 सिलेंडर गोरखपुर सीमा पर ट्रक चालकों और राहगीरों को बेच दिए।

    साथी बाकी गहने और नकदी लेकर फरार हो गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार जायसवाल, उपनिरीक्षक सूर्यभान यादव, हेड कांस्टेबल रामरतन, कांस्टेबल सूर्यप्रकाश, अरुण कुमार और रमेश यादव शामिल रहे।