पशु चोरी करने वाले पांच गिरफ्तार, तीन तमंचे भी बरामद
खुदागंज क्षेत्र में पशुओं की चोरी कर उनकी तस्करी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दावा कर रही है कि तस्करो ...और पढ़ें

शाहजहांपुर, जेएनएन: खुदागंज क्षेत्र में पशुओं की चोरी कर उनकी तस्करी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दावा कर रही है कि तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। उनके पास से तीन तमंचे व कारतूस भी बरामद हुए हैं। चोर शाहजहांपुर के अलावा पीलीभीत व हरदोई जिले के रहने वाले हैं।
जिले में पशु चोरी के लगातार मामले सामने आ रहे थे। एसपी एस आनंद ने एसओजी टीम को भी इसका राजफाश करने के लिए लगाया था। सोमवार सुबह एसपी को सूचना मिली कि खुदागंज थानाक्षेत्र के मंझिला गांव स्थित कठिना नदी के पास कुछ लोग किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं। एसओजी प्रभारी रोहित कुमार व थानाध्यक्ष वकार अहमद टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन लोगों पर पुलिस टीम पर फायरिग कर दी। इसके बाद घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पकड़े गए लोगों ने अपना नाम पीलीभीत जिले के बीसलपुर थानाक्षेत्र के मीरपुर निवासी शाहिद, हरदोई जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के नयागांव मुबारकपुर निवासी रहीम, शाहजहांपुर के निगोही थानाक्षेत्र के रामनगर निवासी मेंहदी हसन, मुहल्ला ककरा निवासी इस्लाम व तालगांव निवासी मुन्ना बताया। पूछताछ के दौरान बताया कि गांवों से पशु चोरी करने के बाद पिकअप से लादकर दूसरे जिले में बेच देते थे।
------
पकड़े गए पांचों लोगों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी। यह लोग एटा, बरेली समेत कई जिलों में पशु चोरी कर उनकी तस्करी कर चुके हैं। अन्य जिलों की पुलिस को भी इसके बारे में जानकारी दी गई है।
एस आनंद, एसपी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।