चिल्लाती रही छात्रा, लोग इधर-उधर भागते नजर आए; शाहजहांपुर में मधुमक्खियों के हमले से मची अफरा-तफरी
शाहजहांपुर में मुख्य डाकघर के पास मधुमक्खियों ने राहगीरों पर हमला कर दिया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। जीएफ कॉलेज की एक छात्रा घायल हो गई और मदद के लिए चिल्लाती रही। मधुमक्खियों के डर से कोई भी उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया। छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। मधुमक्खियों ने मुख्य डाकघर के पास से निकल रहे लोगों पर हमला कर दिया जिससे अफरा तफरी मच गई। जीएफ कालेज की एक छात्रा पर घायल हो गई।
वह मदद की गुहार लगाती रही लेकिन लोग तमाशबीन बने रहे। घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। सदर क्षेत्र के मुख्य डाकघर से जीएफ कालेज की ओर जाने वाले पेड़ों पर मधुमक्खियों का छत्ता लगे है। कालेज इसी मार्ग पर होने की वजह से दिन भर लोगों की आवाजाही रहती है। कई मार्केट भी इस रोड पर बनी हैं।
मधुमक्खियां छत्ते से बाहर आ गई तो अफरा तफरी मच गई। कोई दुकान में घुस गया तो कोई सड़क किनारे लेट गया। कई छात्राओं पर भी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। एक छात्रा के बालों के पास व गले में चिपट गईं।
जगह जगह उसको काटना शुरू कर दिया। उसने मदद की गुहार लगाई लेकिन मधुमक्खियों की वजह से किसी की आगे बढ़ने की हिम्मत नही हुई। जैसे तैसे उसने खुद ही मधुमक्खियों को हटाया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।