कलेक्ट्रेट के गेट पर खड़े हो गए DM धर्मेंद्र प्रताप सिंह, कराई वाहनों की चेकिंग; बिना हेलमेट कर्मचारियों के कटे चालान
शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने बिना हेलमेट वाले कर्मचारियों के चालान कटवाए और देर से आने वाले 24 कर्मचारियों का वेतन रोका। कलेक्ट्रेट और विकास भवन के गेट पर डीएम ने खुद वाहनों की चेकिंग की। पांच पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट बाइक चलाते हुए पकड़े गए जिन पर कार्रवाई हुई। विकास भवन में कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिसके बाद उनके वेतन पर रोक लगाई गई।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। सख्ती के बाद भी नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान का पालन नहीं हो पा रहा है। सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी भी मनमाने समय पर पहुंच रहे हैं। बार-बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी सुधार न होने से नाराज जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट गेट पर खड़े होकर स्वयं वाहनों की चेकिंग कराई।
उन्होंने बिना हेलमेट कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के चालान भी कटवाए। जिनमें पांच पुलिसकर्मी भी शामिल है। इसके बाद विकास भवन में कार्यालयों का निरीक्षण किया तो 24 कर्मचारी देर से पहुंचे या फिर अनुपस्थित मिले। जिस पर उनके वेतन जारी करने पर रोक लगा दी है।
डीएम ने कलेक्ट्रेट व विकास भवन के गेट पर खड़े होकर कराई वाहनों की चेकिंग
सोमवार सुबह दस डीएम ने कलेक्ट्रेट के गेट नंबर एक पर स्वयं खड़े होकर वाहनों की चेकिंग शुरू कराई। इस दौरान कई कलेक्ट्रेट व विकास भवन के कई कर्मचारी बिना हेलमेट लगाए पहुंचे तो यातायात निरीक्षक विनय पांडेय से उनके चालान कटवाए। सड़क पर कई अन्य वाहन चालकों के भी चालान काटे गए।
पांच पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले
पांच पुलिसकर्मी भी बिना हेलमेट बाइक चलाते मिले, उन पर भी कार्रवाई हुई। जिलाधिकारी ने यातायात निरीक्षक को सख्ती से शासन के आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए। विनय पांडेय ने बताया कि 94 वाहनों के चालन हुए हैं। जिनमें कर्मचारी, पुलिसकर्मी व अन्य वाहन चालक भी शामिल हैं।
भारी पड़ी देरी, मांगा गया स्पष्टीकरण
डीएम ने विकास भवन में कार्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान विकास विभाग के शिवाकर दीक्षित, समाज कल्याण में विपिन, विकास भवन के ओमकार, सांख्यिकी के नवल किशोर, कलक्ट्रेट कार्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अरविन्द कुमार, विकास विभाग के एपीओ संजय कुमार, जिला पंचायत कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक विवेक सक्सेना, विकास विभाग के श्याम, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के वरिष्ठ सहायक जीशान देरी से कार्यालय पहुंचे। उन्होंने इन सभी के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए।
विकास भवन में उर्दू अनुवादक प्रधान सहायक शगुफ्ता परवीन, पत्र वाहक ममता रानी, रनवीर, वरिष्ठ सहायक मो. मुस्ताक अहमद, अंकुश, अमित कुमार, श्याम किशोर शर्मा, लेखाकार छोटेलाल, कनिष्ठ सहायक कनक सिंह, अर्दली संजय कुमार सिंह, अंशुल दीक्षित व चरण सिंह, जियाउद्दीन अंसारी, लेखाकार विनायक मेहरोरा, कनिष्ठ सहायक मनीष कुमार, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अखिलेश कुमार अनुपस्थित मिले। इन सभी के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए।इस दौरान सीडीओ डॉ. अपराजिता सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।