कांवड़ भरने जा रहे श्रद्धालुओं के ट्रैक्टर में लगा एंगल हाईटेंशन लाइन से हुआ टच, मच गई अफरा-तफरी; 2 की मौत 10 घायल
शाहजहांपुर में कांवड़ भरने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में हाईटेंशन तार छू जाने से करंट फैल गया। इस दुर्घटना में दो श्रद्धालुओं की पहिये के नीचे दबकर मृत्यु हो गई जबकि दस अन्य घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्राली में 30 से अधिक श्रद्धालु सवार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है और चालक की तलाश जारी है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। कांवड़ भरने के लिए बदायूं के कछला घाट रहे श्रद्धालुओें की ट्रैक्टर ट्राली में लगा लोहे का एंगल हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे ट्राली में करंट दौड़ गया। झटका लगने से नीचे गिरे दो श्रद्धालुओं की पहिये के नीचे आकर मृत्यु हो गई। जबकि दस अन्य को बदायूं के अलग-अलग अस्पतालों में ले जाया गया है। उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। ट्राली में 30 से अधिक श्रद्धालु सवार थे।
परौर क्षेत्र के कुंडरिया गांव से मंगलवार रात श्रद्धालुओं ने बदायूं के कछला घाट जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली किराये पर ली थी। रात लगभग साढ़े दस बजे जैसे ही चालक सुखवीर ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया नीचे लटक रही हाईटेंशन लाइन के तार ट्राली पर लगे लोह के एंगल से छू गए, जिससे उसमें करंट उतर आया और सभी लोग झटका लगने पर नीचे कूद पड़े।
इस बीच गांव के सुखवीर व जसवीर ट्राली के पहिये के नीचे दब गए। जबकि कई अन्य झुलस गए। मौके पर मौजूद लोग सभी को अस्पताल ले गए। जसवीर को वहीं मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुखवीर को बदायूं के लिए रेफर कर दिया गया जहां कुछ देर में उनकी भी मृत्यु हो गई।
ग्रामीणों ने बताया कि दस लोग झुलसे हैं, जिन्हें बदायूं के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है। हादसे की जानकारी प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह को लगी तो वह भी गांव पहुंच गए। हालांकि झु लसे लोगों की सही संख्या नहीं बता सके।
एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी लोग कांवड़ ले जाने की तैयारी कर रहे थे। तार ट्राली में छू जाने की वजह से हादसा हुआ है। जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।चालक की तलाश की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।