माहौल बिगाड़ने की साजिश! युवक ने स्टेटस पर लगाया पाकिस्तान का झंडा; आक्रोशित लोगों की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
स्वतंत्रता दिवस से पहले शाहजहांपुर के तिलहर में फुरकान नामक एक व्यक्ति ने व्हाट्सएप पर पाकिस्तान का झंडा और जिंदाबाद का नारा लगाया। संजीव नाम के युवक ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फुरकान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सहयोगी, तिलहर (शाहजहांपुर)। स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले घेरचौबा मुहल्ला निवासी फुरकान ने अपने वाट्सएप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा लगा लिया। उस पर पाकिस्तान जिंदाबाद भी लिख दिया। लोगों को जानकारी हुई तो वे आक्रोशित होने लगे। पुलिस ने आनन फानन में प्राथमिकी दर्ज करके उसे जेल भेज दिया।
घेरचौबा निवासी फुरकान मजदूरी करता है। गुरुवार को उसके वाटसएप स्टेटस पर पाकिस्तान का झंडा व नारा लिखा हुआ था। संजीव नाम के युवक ने इसका स्क्रीन शाट प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर भेजा।
इसके साथ ही यह भी बताया कि फुरकान की इस हरकत से माहौल खराब हो सकता है। जिसके बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। चर्चा है कि उसके परिवार के किसी बच्चे ने यह स्टेटस लगा दिया था, लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।
उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार ने फुरकान के विरुद्ध लोक रिष्टिकारक अधिनियम के तहत धारा 353 (2) के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कराई। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि स्टेटस आपत्तिजनक था। इसलिए आरोपित को मजिस्ट्रेट के सामने पेश करके जल्द से जल्द जेल भेज दिया गया।
उसने यह स्टेटस क्यों लगाया। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी नहीं की गई। यह संवेदनशील प्रकरण है इस बारे में ज्यादा तूल दिया जाना सही नहीं है इतना कहकर उन्होंने चुप्पी साध ली।
सीओ तिलहर ज्योति यादव ने भी इसे संवेदनशील मामला बताते हुए कहा कि आरोपित जेल भेज दिया गया है इतना पर्याप्त है। उसको लेकर जांच में अब तक क्या सामने आया है उन्होंने कहा कि इस बारे में कुछ नहीं बता सकते।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।