यूपी के इस जिले में मुफ्त सिंचाई से वंचित हुए 10 हजार किसान, नोटिस भी किए गए जारी
शाहजहांपुर जिले में लगभग 29 हजार निजी नलकूप लगे हैं जिनमें से 10 हजार उपभोक्ताओं पर सिंचाई बिल बकाया है। नोटिस के बावजूद बिल जमा न करने पर मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ नहीं मिल रहा। अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने बकाया वसूली के लिए अभियंताओं को निर्देश दिए हैं और कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। सिंचाई करने के बाद करीब 10 हजार उपभोक्ता बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें मुफ्त सिंचाई का लाभ भी नहीं मिल रहा। बकाया जमा करने के लिए विभाग की ओर से बकायेदारों को नोटिस भी जारी किए गए हैं।
जिले में करीब चार लाख 38 हजार उपभोक्ता हैं, जिसमें 29 हजार 700 के करीब निजी नलकूप हैं। सरकार ने एक अप्रैल 2023 तक शतप्रतिशत बिल जमा करने वाले नलकूप उपभोक्ताओं को मुफ्त सिंचाई की सुविधा दी है, लेकिन उसके बाद भी 10 हजार ऐसे उपभोक्ता हैं जो बकाया जमा नहीं कर रहे हैं।
विभाग की ओर से इन उपभोक्ताओं को कई बार मांग नोटिस भी भेजा है, लेकिन उसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में जब तक यह बकाया जमा नहीं करेंगे, मुफ्त सिंचाई की सुविधा नहीं मिलेगी।
अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने सभी अवर अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वह उपभोक्ताओं से खुद भी संपर्क करें, ताकि बकाया जमा कराया जा सके। तमाम उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे जा चुके हैं। जिसके बाद कुछ ने जमा कर दिए जबकि तमाम ऐसे भी हैं जो बिना बिल जमा किए ही कनेक्शन जोड़ लिए।
साढ़े सात अरब से अधिक का बकाया
बिजली विभाग का जिले में कुछ साढ़े सात अरब रुपये उपभोक्ताओं पर बकाया है। करीब तीन माह में दो हजार से अधिक बकायेदारों के कनेक्शन काटे जाने के बाद से बिल जमा करने में कुछ तेजी भी आई है।
बकायेदारों को समय-समय पर नोटिस जारी किए जा जाते हैं ताकि बकाया जमा कर दें। जो लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं उनके कनेक्शन भी काटे जा रहे हैं। नलकूप उपभोक्ताओं से भी टीमें लगातार संपर्क कर रही हैं।- जागेश कुमार, अधीक्षण अभियंता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।