Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुपट्टे खींचे और लड़कियों से छेड़छाड़... शाहजहांपुर में छात्राओं से गलत हरकत करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 01:02 PM (IST)

    शाहजहांपुर में रामचंद्र मिशन थाने के पास कोचिंग से लौट रही चार नाबालिग छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मिश्रीपुर मुहल्ले के रहने वाले फूल मियां हुसैन सरताज और सदमान पर छात्राओं के दुपट्टे खींचने का आरोप है। पुलिस ने छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ के बाद जेल भेज दिया जाएगा।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। रामचंद्र मिशन थाने के पास कोचिंग से लौट रहीं चार नाबालिग छात्राओं के दुपट्टे खींचकर उनसे छेड़छाड़ करने वाले चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। दोपहर बाद सभी को जेल भेजा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोचिंग जाते समय की छेड़छाड़

    रविवार शाम एक मोहल्ला निवासी दो नाबालिग सगी बहनें अपनी दो चचेरी बहनों के साथ कोचिंग जा रही थी। थाने से कुछ दूरी व चारों बहनों से मिश्रीपुर निवासी फूल मियां, हुसैन, सरताज व सदमान ने छेड़छाड़ करते हुए उनके दुपट्टे खींच लिए थे।

    वहां से गुजर रहे स्वजन जब मौके पर पहुंचे तो आरोपित भाग गए थे। इसके बाद उन पर छेड़छाड़, पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई थी। सोमवार को चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनसे पूछताछ की जा रही है। एसपी राजेश द्विवेदी ने बताया कि सभी को जेल भेजा जा रहा है।