Shahjahanpur Weather: आज बूंदाबांदी, कल मध्यम वर्षा की बनी संभावना; किसानों को मिलेगी राहत
Shahjahanpur Weather यूपी के शाहजहांपुर में किसानों को राहत मिलने वाली है। अब गर्मी और उमस से भी लोगों को राहत मिलेगी। किसानों ने वर्षा की आस में खरीफ ...और पढ़ें

शाहजहांपुर, जागरण संवाददाता। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में अब मौसम करवट बदलने वाला है। अब एक बार फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है। चटख धूप के बाद अब किसानों को राहत मिलने वाली है। सोमवार यानी आज बूंदाबांदी के साथ राहत की शुरुआत हो जाएगी। कल मानसून की वापसी पर हल्की से मध्यम (6.5 से 64 सेमी) स्तर की वर्षा हो सकती है।
किसानों ने वर्षा की आस में खरीफ की फसलों में खाद व कीटनाशक रसायनों का छिड़काव भी शुरू कर दिया है। रविवार को छाए बादलों के बीच तेज धूप से काफी उमस रही। इससे लोग पूरे दिन परेशान रहे। ग्रामीण कृषि मौसम इकाई के राज्य प्रभारी तथा मौसम विज्ञानी डा. अतुल सिंह ने किसानों के लिए अच्छी खबर दी है। उन्होंने बारिश की संभावना व्यक्त की है।
आज से शुरू होगी बूंदाबांदी
मौसम विज्ञानी डा. अतुल सिंह ने मौसम पूर्वानुमान में बताया कि वर्षा के आसार प्रबल हो रहे हैं। 24 जुलाई को बूंदाबांदी के साथ शुरुआत हो जाएगी। कल व परसों अर्थात 25 व 26 जुलाई को पूरे जनपद में वर्षा हो सकती है। जिला कृषि अधिकारी डा. सतीश चंद्र पाठक ने बताया वर्षा से खरीफ की सभी फसलों को फायदा होगा। उन्होंने वर्षा के दौरान खाद व दवा छिड़काव न किए जाने की सलाह दी है।
बाढ़ से बिजली आपूर्ति ठप
बाढ़ प्रभावित आठ गांवों में सुरक्षा की दृष्टि से बिजली सप्लाई पूरी से बंद कर दी गई है। बाढ़ से परेशान लोगों के सामने अब बिजली संकट भी खड़ा हो गया है। इसके अतिरिक्त शहर में ट्रिपिंग व अन्य क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की वजह से उपभोक्ता व विभागीय अधिकारी परेशान हैं।
विकासखंड मिर्जापुर के मोहकमुर, महोलिया, ताहवरगंज, अटा, पकड़िया, नगला भरतपुर, भारतपुर पकडिया व उत्तर गुटैया आदि गांवों में बाढ़ का पानी कई दिन पहले ही पहुंच गया था। बिजली आपूर्ति होने पर खंभों से करंट फैलने का खतरा बन रहा था। ऐसे में बिजली विभाग के अधिकारियों ने इन गांवों की बिजली सप्लाई बंद करा दी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।