शामली में मैफरीन के बाद एक और 'मुस्कान', चार बच्चों की मां आसमीन ने प्रेमी और भाई से मिलकर करा दी पति की हत्या
Shamli News शामली में एक महिला ने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने महिला उसके प्रेमी और भाई को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले दिनों शामली के ही कैराना क्षेत्र में हरियाणा के युवक शाहनवाज की हत्या उसकी पत्नी मैफरीन ने साजिश कर प्रेमी और उसके साथियों से करा दी थी।

जागरण संवाददाता, शामली। पिछले दिनों कैराना क्षेत्र में हरियाणा के युवक शाहनवाज की हत्या में उसकी पत्नी मैफरीन और प्रेमी का नाम सामने आया था। अब चार बच्चों की मां आसमीन द्वारा अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या कराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित महिला आसमीन, उसके भाई और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि पति जुआ खेलने के लिए कर्ज लेता था, जिससे वह परेशान थी। इस कारण उसने अपने प्रेमी के साथ हत्या की योजना बनाई। हत्या में महिला ने अपने भाई और मृतक के जीजा को भी शामिल किया था। दरअसल, असलम की बहन की शादी महिला के भाई से हुई है।
आम के बाग में मिला था युवक का शव
रविवार सुबह करीब सवा नौ बजे कांधला रोड स्थित आम के बाग में युवक का शव मिला था, जिसकी पहचान 32 वर्षीय असलम पुत्र आबिद निवासी मुहल्ला खैल खालापार थाना कांधला के रूप में हुई। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि असलम शनिवार शाम चार बजे घर से लापता हुआ था। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर राजफाश के लिए पांच टीम लगाई थी।
देर शाम पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी ने राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी आसमीन, प्रेमी इंतजार निवासी कांधला और पत्नी के भाई हारून निवासी फतेहपुर पुट्ठी, बिनौली बागपत को गिरफ्तार कर लिया। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि आसमीन का छह साल से मकान में किराए पर रहने वाले इंतजार के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था।
इसकी जानकारी असलम को हो गई थी। उसने विरोध किया और मकान बदल दिया। इंतजार बाद में भी असलम के घर आता रहता था। असलम के ज्यादा विरोध करने पर महिला ने अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलाकर हत्या कर दी। महिला ने बताया कि उसके पति ने तीन लाख रुपये का कर्ज ले रखा है। पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में महिला के भाई और मृतक असलम के जीजा हारून ने बताया कि नौ साल पहले असलम ने उसकी बहन से परिवार की मर्जी के बिना प्रेम-विवाह कर लिया था, जिससे वह बहुत नाराज था। इसके चलते वह हत्याकांड़ में शामिल हुआ। असलम की बहन की शादी हारून से हुई है।
यह भी पढ़ें- मेरठ की मुस्कान की तरह कैराना में मैफरीन ने भी किया वही कांड, अफेयर के चलते मौसेरे भाई से कराई पति की हत्या
शाहनवाज हत्याकांड में शामिल एक और आरोपित गिरफ्तार
कैराना (शामली)। गुरुवार को हरियाणा के जनपद सोनीपत के थाना गन्नौर के गांव झारागढ़ी निवासी शाहनवाज की कस्बे के इस्सापुर खुरगान मार्ग पर चाकुओं से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने घटना वाले दिन ही राजफाश करते हुए मृतक की पत्नी मैफरीन, उसके प्रेमी तसव्वर तथा सुहैब निवासीगण ग्राम भूरा को गिरफ्तार कर लिया था। उन्हें जेल भेज दिया गया था। रविवार को पुलिस ने हत्याकांड में शामिल आस मोहम्मद उर्फ आशु निवासी ग्राम भूरा को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपित से हत्या में प्रयुक्त डंडा व बाइक बरामद हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।