दहेज के लिए सताई गई यूपी के एक और बिटिया, ससुरालवालों ने पीटकर घर से निकाला; 24 मार्च को हुई थी शादी
बाबरी में एक विवाहिता ने दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों पर मारपीट और घर से निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी घटना में एक युवक पर बाइक से टक्कर मारने और फिर लाठियों से हमला करने का मामला सामने आया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, बाबरी। विवाहित ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुरालियों द्वारा पिटाई करने और घर से निकालने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, एक युवक ने भी मारपीट का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
थाना बाबरी के गांव कैड़ी निवासी मोनिका ने तहरीर दी। बताया कि उसकी शादी छह मार्च 24 को अक्षय निवासी पीर माजरा थाना नुकुड़ जिला सहारनपुर से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करते थे।
कई बार दोनों पक्षों में बातचीत भी हुई, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला। आरोप है कि पिछले दिनों ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पिटाई की, जिससे वह घायल हो गई थी। सूचना पर पुलिस और स्वजन भी पहुंच गए थे।
तहरीर दी थी, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद स्वजन उसे मायके ले आए थे। अब पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति, सास जोगिंदरो पत्नी सकटू, ससुर सकटू पुत्र तेल्लू, देवर ऋतिक पुत्र सकटू, ननद राधा पुत्री सकटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं,शुभम पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी गांव कासमपुर साइकिल से कस्बा बाबरी से कुछ सामान लेने गया था। जब वह बाबरी के कैड़ी स्टैंड पर पहुंचा तो युवक की साइकिल में बाइक सवार जैद खान पुत्र मुनीर खान ने साइड मार दी।
शुभम ने विरोध किया तो बाइक सवार ने गाली गलौज की। तभी पीछे से मुनीर अपने हाथ में लाठी लेकर आ गया और जैद खान व एक अन्य युवक के साथ मिलकर शुभम पर हमला कर दिया। सिर पर लाठी लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। शुभम ने दो नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।