Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शामली के गांव में अब एक साथ तीन ड्रोन उड़ने का दावा, सूचना मिलते ही दौड़ी पुलिस; ग्रामीणों में दहशत

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 06:27 PM (IST)

    चौसाना क्षेत्र के गांवों में ड्रोन देखे जाने की अफवाह से पुलिस में हड़कंप मच गया। जिजौला बल्ला माजरा पठानपुरा और खोड़समा में ड्रोन देखे जाने की सूचनाएं मिलीं। ग्रामीणों ने दावा किया कि उन्होंने एक साथ तीन ड्रोन उड़ते देखे जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही उड़ गए। खुफिया विभाग भी जांच में जुट गया है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है।

    Hero Image
    चौसाना क्षेत्र के गांवों मे ड्रोन दिखाई देने का दावा, सूचनाओं पर दौड़ती रही पुलिस

    संवाद सूत्र, चौसाना। क्षेत्र के गावों में शुक्रवार रात एक बार फिर से ड्रोन देखे जाने के शोर पर पुलिस दौड़ती रही। ग्रामीणों के अनुसार रात करीब 10 बजे जिजौला व बल्ला माजरा गांवों के आसमान में एक उड़न यंत्र को देखा गया, जिसे ग्रामीण ड्रोन मान रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने तुरंत चौसाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जानकारी जुटा ही रही थी, तभी पठानपुरा के जंगल से ड्रोन की सूचना पर पुलिस को दौड़ लगानी पडी। इसके बाद खोड़समा में भी ऐसी ही सूचना से हलचल रही।

    सबसे पहले जिजौला गांव से पुलिस को ड्रोन के संबंध मे सूचना मिली थी। इसके बाद पठानपुरा से पुलिस को सूचना आई। जिजौला से पुलिस टीम तुरंत पठानपुरा पहुंची, वहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर एक साथ तीन ड्रोन उड़ते देखे गए।

    पुलिस मौके पर जांच में जुटी ही थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे खोड़समा गांव में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिल गई। टीम तुरंत वहां पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद एक बार फिर करीब एक बजे पठानपुरा में ड्रोन मंडराने लगा।

    इस बार ग्रामीणों का दावा है कि ड्रोन पुलिस टीम से महज 300 मीटर की दूरी पर आकर नीचे उतरा, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंचती, वह फिर से उड़ गया। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में गहन छानबीन की, लेकिन ड्रोन या संचालक का कोई सुराग नहीं लग सका।

    इस बीच खुफिया विभाग की टीम भी रात में चौसाना पहुंची और पूरी रात पुलिस के साथ गांव-गांव जाकर जांच में जुटी रही। लगातार दूसरे दिन इस तरह ड्रोन देखे जाने से पूरे क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। वहीं, पुलिस का कहना है कि ग्रामीणों की सूचना पर गए थे, लेकिन कुछ नहीं मिला।