Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पाक जासूस' नौमान के घर से पासपोर्ट मिला, लैपटॉप गायब और पैन ड्राइव... ISI से जुड़े फोटो और वीडियो होने की आशंका

    Updated: Sat, 17 May 2025 12:38 PM (IST)

    पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार नौमान को लेकर हरियाणा पुलिस कैराना स्थित उसके घर पहुंची। तलाशी में पासपोर्ट और कुछ दस्तावेज बरामद हुए लेकिन लैपटॉप नहीं मिला जिसमें आईएसआई से जुड़े फोटो और वीडियो होने की आशंका है। नौमान पर आईएसआई कमांडर इकबाल काना के लिए काम करने का आरोप है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

    Hero Image
    कैराना के बेगमपुरा में आरोपित नौमान इलाही को रिमांड पर लेकर पहुंची पानीपत की सीआईए प्रथम की टीम..जागरण

    संवाद सूत्र जागरण कैराना पाकिस्तान और आइएसआइ कमांडर इकबाल काना के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौमान को रिमांड पर लेकर शुक्रवार को हरियाणा पुलिस उसके कैराना स्थित घर पहुंची। यहां दो घंटे की पड़ताल के बाद नौमान का पासपोर्ट, कई दस्तावेज समेत विभिन्न सामग्री बरामद की। पूरे घर की तलाशी ली गई, लेकिन लैपटाप बरामद नहीं हो सका। विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो लैपटाप और पैन ड्राइव में आइएसआइ से जुड़े कई मुख्य फोटो और वीडियो हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पानीपत की क्राइम इंवेस्टिगेशन एजेंसी (सीआईए) वन की टीम ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कैराना कस्बे के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी नौमान इलाही को गिरफ्तार किया था।

    सिक्योरिटी गार्ड की नाैकरी कर रहा था नौमान

    नौमान करीब चार माह से पानीपत में अपनी बहन जीनत के पास रहकर एक फैक्ट्री में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहा था। उसकी आड़ में रात में आइएसआइ कमांडर इकबाल काना के लिए कार्य कर रहा था। देश की सुरक्षा से जुड़ा मामला होने के कारण सीआइए टीम ने नौमान को सात दिनों के लिए रिमांड पर लिया है।

    शुक्रवार को सीआइए वन की 10 सदस्य टीम एसआई देवराज सिंह के नेतृत्व में आरोपित नौमान को साथ लेकर कैराना कोतवाली पहुंची। इसके बाद स्थानीय पुलिस को साथ लेकर बेगमपुरा स्थित नौमान के घर गई। करीब दो घंटे तक चली छानबीन के दौरान टीम ने कई मुख्य दस्तावेज, कुछ उर्दू में लिखे पत्र, डायरी और नौमान का पासपोर्ट बरामद किया। पुलिस ने नौमान के लैपटॉप और पैन ड्राइव के लिए घर खंगाला, लेकिन नहीं मिल सका। इसके बाद टीम आरोपित को साथ लेकर हरियाणा के लिए रवाना हो गई।

    दो दिन पहले जनसेवा केंद्र पर पहुंची थी सीआइए

    सीआइए-वन की टीम बुधवार को आरोपित नौमान को साथ लेकर मनी ट्रांसफर के एक मामले में पूछताछ के लिए कैराना के एक जनसेवा केंद्र संचालक के यहां पहुंची थी। यह जनसेवा केंद्र कचहरी के सामने स्थित है, जिसका संचालक कस्बा निवासी करता है। अगले दिन स्थानीय पुलिस ने दो जनसेवा केंद्र संचालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, जिनसे एलआइयू, आईबी व साइबर सेल टीम ने संयुक्त रूप से पूछताछ की थी। हिरासत में लिए गए दोनों युवकों से पुलिस टीम कुछ खास हासिल नही कर पाई, जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

    ये भी पढ़ेंः जिसे रातभर नहर में खोजा... वह सुबह ठेके पर शराब पीता मिला, शादी समारोह से गायब हुआ था युवक

    अलर्ट मोड़ पर लोकल पुलिस व खुफिया विभाग

    आरोपित नौमान की गिरफ्तारी के बाद से स्थानीय पुलिस, एलआईयू, स्टेट आईबी व साइबर विभाग की टीमें अलर्ट नजर आ रही है। मामला देश की सुरक्षा से जुड़ा होने के कारण लोकल खुफिया तंत्र स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर गुप्त तरीके से आरोपी युवक की कुंडली खंगालने में जुटा हुआ है। पुलिस टीम जांच कर रही है कि आरोपित युवक कैराना में किन-किन लोगों के संपर्क में रहा है।

    ये भी पढ़ेंः सिख विरोधी पोस्ट पर बुरे फंसे हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष मनीष कश्यप, पीलीभीत में दर्ज हुई एफआईआर

    शुक्रवार को टीम नौमान को साथ लेकर उसके घर गई थी। वहां छानबीन के दौरान नौमान का पासपोर्ट बरामद किया गया। इसके अलावा लैपटाप तलाश किया, लेकिन नहीं मिल सका। इसके बाद टीम नौमान को वापस पानीपत लेकर आ गई। नौमान से रिमांड के दौरान पूछताछ जारी है। -संदीप कुमार, प्रभारी सीआइए टीम वन