Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Israel-Iran Conflict: जुलाई माह में होने वाली भर्ती पर लग गई रोक, संघर्ष से यूपी के युवाओं की नौकरी पर लगा ब्रेक

    Updated: Wed, 18 Jun 2025 05:19 PM (IST)

    इजरायल और ईरान के बीच युद्ध के चलते सहारनपुर मंडल के 25 युवाओं की इजरायल में नौकरी पर फिलहाल रोक लग गई है। इन युवाओं का चयन इजरायल की एक एजेंसी द्वारा किया गया था और उन्हें जल्द ही वीजा मिलने वाला था। इसके अलावा इजरायल जर्मनी और जापान में स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती प्रक्रिया पर भी रोक लगा दी गई है जिससे युवाओं में निराशा है।

    Hero Image
    इजरायल-ईरान युद्ध से युवाओं के सपनों की उड़ान पर ब्रेक

    जागरण संवाददाता, शामली। इजरायल और ईरान के युद्ध से सहारनपुर मंडल के 25 युवाओं की नौकरी पर फिलहाल ब्रेक लगा है। वहीं जापान, इजरायल और जर्मनी के लिए जुलाई माह में होने वाली भर्ती पर भी एनएसडीसी ने रोक लगा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनपुर मंडल के 25 युवाओं को इजरायल की भर्ती एजेंसी पीबा (पीआइबीए) ने जनवरी में स्वीकृति दी थी। इन्हें भी जुलाई माह में आफर लेटर व वीजा मिलने की कवायद चल रही थी, लेकिन इन युवाओं के सपनों पर फिलहाल ईरान-इजरायल युद्ध ने विराम लगा दिया है।

    साल 2024-25 के लिए प्रदेश के समस्त 75 जनपदों से इजरायल में नौकरी के लिए 1,385 युवाओं का चयन किया गया था। इनका पुलिस सत्यापन, स्वास्थ्य परीक्षण, वीजा चेकिंग का कार्य पूर्ण कराया लिया गया। जनवरी में चयन हुआ और कुछ ही महीनों में इन्हें इजरायल भेजने की तैयारी थी।

    इजरायल की पापुलेशन इमीग्रेशन एंड बार्डर अथारिटी की टीम ने इजरायल का वीजा दिलाने की प्रक्रिया भी शुरू कर की थी। इन पांचों युवाओं को आयरन बैंडिंग संबंधित कार्य के लिए चयनित किया था। निर्माण कार्य के लिए चयनित युवाओं को रोजगार दिलाने से पहले भारत के साथ ही इजरायल की एजेंसी ने भी काफी वेरिफिकेशन किया है।

    चयन से जिले के युवा खुश थे, लेकिन हाल ही में इजरायल और ईरान में युद्ध के हालात होने के बाद से इनकी संपूर्ण प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। युवाओं ने बताया कि उनका मन था कि विदेश जाकर अच्छे वेतन पर कार्य करें, लेकिन अब युद्ध के कारण उन्हें रोका गया है।

    हालांकि स्वजन इससे खुश भी है, क्योंकि अब यदि वे विदेश में होते तो काफी चिंता रहती। शामली के भाजू निवासी सुमित ने बताया कि इजरायल जाने का अवसर मिला था। इजरायल की पीबा एजेंसी से हमारा चयन होने के बाद काफी खुशी थी, लेकिन अब उन्हें काल आ रही है कि इजरायल और ईरान युद्ध के कारण फिलहाल प्रक्रिया स्थगित ही है।

    युवा आदित्य कुमार चौहान, मनीष कुमार, बबलू कुमार व विवेक कुमार का चयन भी हुआ था। युवाओं का कहना है कि युद्ध के हालात में अब उनका जाना फिलहाल टल गया है। हालांकि स्थिति सामान्य होने के बाद वे तैयार है।

    स्वास्थ्य कर्मियों की भर्ती पर भी लगी रोक

    इजरालय, जर्मनी व जापान में स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसकी अंतिम तिथि 30 जून रखी गई थी, वहीं आगामी जुलाई माह से इनकी भी भर्ती प्रक्रिया शुरू होनी थी। एनएसडीसी के आदेश पर सेवायोजन महकमें ने तैयारी शुरू कर दी थी। जापानी भाषा व आवेदनकर्ताओं को प्रशिक्षण व इंटरव्यू कराने की योजना थी, लेकिन अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।

    इजरायल के लिए सहारनपुर मंडल से 25 युवा नौकरी के लिए चयनित है, जबकि शामली से पांच, मुजफ्फरनगर से छह व सहारनपुर से 14 युवा शामिल थे। भारत सरकार की ओर से नामित संस्था एनएसडीसी ने युद्ध के कारण इन भर्तियों पर रोक लगा दी है। - अजय कुमार, जिला सेवा योजन अधिकारी