Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News : जिला अस्पताल में भर्ती, प्रसव और टीकाकरण के नाम पर मांगे रुपये, हंगामा हुआ तो...

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 02:46 PM (IST)

    Shamli News शामली के जिला अस्पताल में प्रसव के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है। स्वजन ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने प्रसव आपरेशन और टीकाकरण के नाम पर उनसे पैसे लिए। पीड़ितों ने अस्पताल में हंगामा किया। सीएमएस ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    शामली के जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती जच्चा-बच्चा व खड़े स्वजन। जागरण

    जागरण संवाददाता, शामली। जिला अस्पताल की व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में है। पिछले दिनों रुपये लेकर जल्द जांच कराने का मामला सामने आया था। अब प्रसव के नाम पर स्वजन से रुपये लिए गए। बुधवार को स्वजन ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए लिखित में शिकायत की। पांच लोगों के रुपये वापस कराए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांधला के गांव भभीसा निवासी पिंटू ने बताया कि 12 जुलाई को पत्नी को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। आरोप है कि प्रसव के नाम पर उससे रुपये की मांग की। मना करने पर आपरेशन करने से मना कर दिया गया।

    इस पर उसने छह हजार रुपये दिए तब प्रसव हुआ। इसके बाद बेटी को टीका लगाने के नाम पर भी उससे दो हजार रुपये लिए गए थे। इसी तरह से झिंझाना निवासी सरफराज ने पत्नी रिहाना को प्रसव के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। उससे दो हजार रुपये लिए गए। कांधला के सोंटा रसूलपुर निवासी इनाम ने बताया कि पत्नी नरगिश को प्रसव के लिए भर्ती कराया था।

    उससे पांच हजार रुपये लिए। बुधवार को सभी ने हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि अस्पताल के कर्मचारी सभी काम के लिए रुपये मांग रहे हैं। इसके बाद दो अन्य महिलाओं के स्वजन भी पहुंचे और उन्होंने भी रुपये लेने का आरोप लगाया।

    पांच लोगों के रुपये वापस कराए

    मामला बढ़ने पर सीएमएस डा. किशोर आहूजा पहुंचे और सभी को अपने कक्ष में ले गए। वहां पर सभी से जानकारी ली। इसके बाद लिखित में शिकायत देने के लिए कहा। सीएमएस ने बताया कि पांच लोगों के रुपये वापस कराए गए हैं। स्वजन ने कुछ लोगों के बारे में रुपये लेने का आरोप लगाया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।

    आपरेशन करने से करते हैं मना

    स्वजन ने बताया कि वह गरीब है, इसलिए जिला अस्पताल में आए थे। उनसे बधाई के नाम पर, आपरेशन करने के नाम पर और बच्चों को टीका लगाने के नाम पर रुपये मांगे गए। आरोप है कि सीएचसी में भी प्रसव के नाम पर रुपये लिए जाते हैं।