Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    84 रुपये महीना... यूपी के इस जिले में बिजली कनेक्शन हुआ सस्ता, ऐसे उठाएं फायदा

    Updated: Sat, 17 Jan 2026 05:55 PM (IST)

    शामली में उपभोक्ताओं को नए साल में ऊर्जा निगम ने बड़ी राहत दी है। विद्युत मीटर की कीमत 6000 रुपये से घटाकर अब 2800 रुपये कर दी गई है। उपभोक्ता अब कनेक ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    जागरण संवाददाता, शामली। जिले के उपभोक्ता को ऊर्जा निगम ने नववर्ष में राहत दी है। विद्युत मीटर की कीमत छह हजार से घटाकर जहां 2800 रुपये कर दी गई है, वहीं अब 24 आसान किस्तों में विद्युत कनेक्शन की धनराशि जमा करा सकेंगे। वहीं ऊर्जा निगम ने कनेक्शन में एस्टीमेट छूट भी 300 मीटर तक बढ़ा दी है।

    जिले में पहले सामान्य मीटर लगे होने पर शहरी क्षेत्र में बिजली कनेक्शन का एक किलोवाट पर 1450 रुपये शुल्क देना होता था, वहीं ग्रामीण क्षेत्र में यह शुल्क 1122 रुपये रखा गया था, लेकिन साल 2025 में नये प्री-पेड मीटर लगने शुरू हुए तो मीटर का शुल्क बढ़ाया गया। इसमें चार किलोवाट तक प्रीपेड मीटर शुल्क को मिलाकर 6,016 रुपये लिए जा रहे है।

    जिले में 1.55 लाख विद्युत उपभोक्ता है, जबकि रोजाना करीब 80 से कनेक्शन उपभोक्ता जरूरत के अनुसार एक से चार किलोवाट तक घरेलू या व्यवसायिक के रूप में कराते है। अब सस्ते 2800 रुपये का कनेक्शन होने के बाद इसका कनेक्शन व लाइन चार्ज जमा कराने के बाद 84 रुपये माह की किस्तों में शेष धनराशि जमा करा सकेंगे।

    आवेदन करते समय करें किस्त या एकमुश्त का चयन

    जिले में उपभोक्ता नई कनेक्शन योजना में आवेदन करते समय किस्त का आप्शन पहले ही भरेंगे तो किस्त योजना में कनेक्शन ले सकेंगे। एकमुश्त कनेक्शन देते समय मीटरिंग चार्ज 1855 रुपये व 1500 सप्लाई एफोर्डिंग चार्ज रुपये, मीटर कास्ट 1800 रुपये चार्ज होगा। जबकि आप्शन चयन किया होगा तो मीटर कास्ट 84 रुपये मासिक के हिसाब से 24 माह में जमा करा सकेंगे। वहीं यदि 101 मीटर से 300 मीटर तक 1855 मीटरिंग चार्ज, सप्लाई एफोर्डिंग 1500 व मीटर कास्ट 3500 हो जाएगा। गौरतलब है कि मीटरिंग चार्ज में एक हजार मीटर कास्ट भी शामिल है, जबकि बाकी दूरी के हिसाब से रखी गई है।

    दूरी अधिक तो मिलेगा एस्टीमेट कीमत का लाभ
    पहले 40 मीटर से अधिक दूरी पर एस्टीमेट बनता था। 50 मीटर की दूरी पर एक खंभा लगता है, प्रति खंभा करीब 27 हजार का खर्च बैठता है, ऐसे में 100 मीटर पर दो व तीन सौ मीटर पर छह खंभे लगाने का चार्ज देना होता था, लेकिन अब 300 मीटर तक कोई एस्टीमेट नहीं रह गया है।

    बिना एस्टीमेट दूरी पर ऐसे निर्धारित किए चार्ज

    अब 40 मीटर तक भी 3198 रुपये जमा करने होंगे, जबकि 100 मीटर तक दूरी के कनेक्शन 3755 रुपये, 101 मीटर से 300 मीटर दूरी तक 5755 रुपये देने होंगे। यह 150 किलोवाट तक के कनेक्शन के लिए मान्य होगा। 300 मीटर से अधिक दूरी पर ही एस्टीमेट बनवाना होगा।

    ऊर्जा निगम ने विद्युत कनेक्शन सस्ता किया है। विद्युत कनेक्शन का निर्धारित शुल्क जमा कर 24 किस्तों में शेष धनराशि जमा कर सकेंगे। वहीं अब 300 मीटर की दूरी तक कोई एस्टीमेट नहीं बनवाना होगा। उपभोक्ता झटपट पोर्टल पर आवेदन कर लाभ उठा सकते है। - विनोद कुमार, मुख्य अभियंता