शामली में पुलिस मुठभेड में घायल हुआ गोकश, दो अन्य फरार साथियों की तलाश जारी
शामली में सिंभालका-बलवा बाईपास के पास पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें एक गोकश घायल हो गया और दो फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोवंश तमंचा कारतूस और पशु कटान के उपकरण बरामद किए हैं। एसपी के आदेश पर गौकशी रोकने के लिए चेकिंग चल रही थी। घायल गोकश नावेद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जागरण संवाददाता, शामली। सिंभालका-बलवा बाईपास के निकट सदर कोतवाली पुलिस और गोकश के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड के दौरान एक गोकश घायल हो गया। जबकि दो फरार हो गए। पकड़े गए आरोपित के कब्जे से पुलिस ने उपकरण भी बरामद किए।
जिले में गोकशी की घटनाओं की रोकथाम के लिए एसपी एनपी सिंह ने आदेश पर थानेदार क्षेत्रों में लगातार चेकिंग कर रहे है। शुक्रवार रात सदर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि बलवा-सिंभालका बाईपास मार्ग की ओर से गोकश गोकशी करने के लिए जा रहे है।
थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे, पुलिस को देखकर गोकशों ने फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक गोकश नावेद पुत्र नसीम निवासी गांव खेडीकरमू पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जबकि उसके दो अन्य साथी फरार हो गए।
पुलिस ने मौके से एक जिंदा गोवंश, एक तमंचा, कारतूस व पशु कटान के उपकरण भी बरामद किए। सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि पुलिस ने मुठभेड के बाद एक गोकश को गिरफ्तार किया है।
जबकि उसके दो साथी फरार हो गए। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। घायल गोकश को सीएचसी शामली में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपित पर पूर्व में भी 12 मुकदमे दर्ज है। फरार दोनों आरोपितों की पुलिस तलाश क रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।