Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: बेटी ने आत्महत्या की तो झाड़ियों में शव फेंक आए स्वजन, थाने में दर्ज कराई किशोरी की गुमशुदगी

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 08:45 AM (IST)

    शामली के कांधला में एक 14 वर्षीय किशोरी की आत्महत्या के बाद परिवार ने अंतिम संस्कार करने की बजाय शव को झाड़ियों में फेंक दिया। मामले को छुपाने के लिए पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज करके खोजबीन शुरू की जिसके बाद परिजनों ने शव बरामद करवाया। परिवार का कहना है कि डांटने से नाराज होकर किशोरी ने आत्महत्या की थी।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

     संवाद सूत्र, जागरण, कांधला (शामली)। 14 वर्षीय किशोरी ने आत्महत्या की तो उसका अंतिम संस्कार करने के बजाए स्वजन शव झाड़ियों में फेंक आए। इतना ही नहीं मामले में पर्दा डालने के लिए थाने में किशोरी की गुमशुदगी भी दर्ज करा दी। पुलिस ने अपरहण का मुकदमा दर्ज खोजबीन शुरू कर दी। पूछताछ शुरू हुई तो स्वजन घबराए और पुलिस ने उनकी ही निशानदेही पर शव बरामद कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन का कहना है कि डांटने से आहत होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी। हालांकि किशोरी की आनर किलिंग की भी चर्चा भी होती रही। पुलिस ने ऐसी कोई पुष्टि नहीं की। एसपी ने बताया कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही स्पष्ट होगा।

    मंगलवार को कांधला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 14 वर्षीय बहन रविवार रात दो बजे से लापता है। पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी। गुरुवार रात पुलिस ने स्वजन की निशानदेही पर ही भरसी रोड पर नहर किनारे झाड़ियों से किशोरी का शव बरामद कर लिया।

    फोरेंसिक टीम, सीओ कैराना, एएसपी संतोष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। शव कई जगह से गला हुआ भी था। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि मौत कई दिन पहले हुई है। पुलिस हत्या और आत्महत्या के बिंदु पर जांच कर रही है।

    एसपी राम सेवक गौतम ने बताया कि किशोरी के स्वजन ने पूछताछ में बताया है कि सोमवार को किशोरी को किसी बात पर डांट दिया था। जिसके बाद वह नाराज हो गई और उसने आत्महत्या कर ली। स्वजन के अनुसार उन्होंने अंतिम संस्कार न करके शव को झाड़ियों के किनारे फेंक दिया।

    पुलिस ने किशोरी के दो भाइयों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। भाइयों ने अभी तक कि पूछताछ में बताया कि डांटने पर बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस बात के डर से उन्होंने शव को फेंक दिया। हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इतंजार कर रही है।