Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आग की लपटों ने छीनी छत, मगर फिर यूपी के महक सिंह को मिल गया ऐसा तोहफा जो कभी सपने भी नहीं था सोचा

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 07:11 PM (IST)

    चौसाना के ऊदपुर गांव में शॉर्ट सर्किट से एक कच्चे मकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ। राजस्व विभाग के लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    संवाद सूत्र, चौसाना (शामली)। क्षेत्र के ऊदपुर गांव में शार्ट सर्किट से आग लगने की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया और रिपोर्ट तैयार कर प्रशासन को भेज दी। पीड़ित को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान दिलाने की प्रक्रिया भी आगे बढ़ा दी गई है।

    चौसाना क्षेत्र के ऊदपुर में शार्ट सर्किट से लगी आग से हुए लाखों के नुकसान के बाद लेखपाल अभिलाष ने गुरुवार शाम गांव पहुंचकर आग से प्रभावित कच्चे मकान का निरीक्षण किया। उन्होंने पीड़ित महक सिंह पुत्र पाल्ला राम से जानकारी लेकर मकान और घरेलू सामान के नुकसान का विवरण तैयार किया।

    लेखपाल ने बताया कि तैयार की गई नुकसान रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि पीड़ित को शासन-प्रशासन से मिलने वाली सहायता समय पर उपलब्ध कराई जा सके। वहीं ग्राम सचिव दीपक शर्मा ने बताया कि पीड़ित महक सिंह की पत्नी का नाम पहले से ही प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में दर्ज है।

    योजना के अंतर्गत उसका पक्का मकान बनवाया जाएगा। विभागीय स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है, जिससे पीड़ित परिवार को जल्द राहत मिल सके। उल्लेखनीय है कि बुधवार की रात शार्ट सर्किट से कच्चे मकान में आग लग गई थी, जिसमें मकान और उसमें रखा घरेलू सामान जल गया। गनीमत रही कि घटना के समय परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित थे और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।