Shamli: तीन साल बाद ही असलम व आसमीन के प्रेम विवाह में आ गई थी दरार, कारण बना इंतजार, फिर मुस्कान जैसा कांड कर डाला
Shamli News शामली में पत्नी आसमीन ने अपने प्रेमी इंतजार और भाई के साथ मिलकर पति असलम की हत्या कर दी। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। इसके बाद भी पत्नी ने पति को धोखा दिया। पुलिस के अनुसार 20 दिनों में दोनों के बीच हत्या को लेकर वाट्सएप पर चैट हो रही थी। इंतजार अकेला हत्या करने से डर रहा था।

आकाश शर्मा, शामली। प्रेम-प्रसंग के चलते नौ साल पहले ही असलम ने कोर्ट मैरिज की थी। तीन वर्ष तक तो पत्नी ठीक रही, लेकिन फिर किराए के मकान में रहने वाले युवक इंतजार के साथ अवैध संबंध बन गए। इंतजार के आने के बाद ही दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी।
जिसके लिए माता-पिता को छोड़ा उसने करा दिया रिश्ते का कत्ल
प्रेम विवाह से पहले साथ जीने-मरने की कसम खाने वाली प्रेमिका से नौ साल पहले जब असलम ने कोर्ट मैरिज की तो उसको लगा कि जीवन भर पत्नी साथ देगी। इसलिए वह शादी के बाद अपने माता-पिता से भी अलग होकर किराए के मकान में पत्नी के साथ रहता था, लेकिन पत्नी ने बीच में ही धोखा दे दिया। न केवल धोखा दिया बल्कि अपने प्रेमी और भाई के साथ मिलकर पति की हत्या भी करा दी।
20 दिन पहले तैयार की हत्या की योजना तैयार
पुलिस के अनुसार करीब 20 दिन पहले ही महिला और उसके प्रेमी ने हत्या की योजना तैयार कर ली थी। इंतजार ने महिला के भाई को शराब पार्टी और बहन की पिटाई का बदला लेने की बात कही तो हारून भी जीजा की हत्या के लिए तैयार हो गया। हत्या के बाद दोनों आरोपितों ने शव आम के बाग में फेंका और हारून ने घर पहुंचकर अपनी बहन को जानकारी दी कि काम हो गया है।
मोबाइल फोन की जांच से खुली पोल
पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश के लिए जब आरोपित इंतजार और मृतक की पत्नी आसमीन के मोबाइल फोन की जांच की तो उसमें हत्या समेत प्रेम-प्रसंग की सारी योजना पुलिस के सामने आ गई। महिला की वाट्सएप चेंटिंग के अनुसार कई बार इंतजार ने पहले भी असलम की हत्या करने की बात कही थी, लेकिन महिला मना कर देती थी।
यह भी पढ़ें- शामली में मैफरीन के बाद एक और 'मुस्कान', चार बच्चों की मां आसमीन ने प्रेमी और भाई से मिलकर करा दी पति की हत्या
20 दिन पहले असलम और पत्नी आसमीन में जुआ पर रुपये लगाने को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद असलम ने अपनी पत्नी की पिटाई की थी। जिससे वह नाराज थी। उस रात इंतजार घर आया था और घर में ही खाना खाकर वहीं रुका था। इंतजार और आसमीन ने हत्या की योजना बनाई। 20 दिनों में दोनों के बीच हत्या को लेकर वाट्सएप चेटिंग पर हत्या की योजना तैयार की गई। इंतजार अकेला हत्या करने से डर रहा था। इसलिए महिला ने अपने भाई हारून (मृतक का बहनोई) को भी हत्याकांड में शामिल कर लिया।
चार दिन में दूसरी घटना
गुरुवार को भी कैराना के खुरगान में मैफरीन ने अपने पति शाहनवाज की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करा दी थी। अब असलम की पत्नी ने उसकी हत्या करा दी। कैराना कोतवाली क्षेत्र में चार दिन में यह दूसरा हत्याकांड हुआ। हालांकि पुलिस ने दोनों ही घटनाओं का 12 घंटे से कम समय में राजफाश कर दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।