Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shamli News : बिना हथकड़ी लुटेरे को बागपत के भाजपा नेता की गाड़ी से पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 03:32 PM (IST)

    Shamli News शामली के कांधला में पुलिस ने एक लुटेरे को बिना हथकड़ी लगाए बागपत के भाजपा नेता की गाड़ी से कोर्ट में पेश किया। पीड़ित का कहना कहना है कि बदमाशों ने उनसे 65 हजार रुपये और सोने की चेन लूटी थी। पुलिस ने अब तक न तो उनके पूरे रुपये और न ही चेन बरामद की है।

    Hero Image
    बिना हथकड़ी लुटेरे को भाजपा नेता की गाड़ी से पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

    जागरण संवाददाता, कांधला (शामली)। ठेका संचालक से लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया था लेकिन जब पुलिस उसे कोर्ट में लेकर गई, तो मामले ने अलग मोड़ ले लिया। थाने में एक काले रंग की कार खड़ी थी, जिस पर बागपत के भाजपा जिला उपाध्यक्ष के स्टिकर लगे थे। पुलिस ने आरोपित को उसी गाड़ी में बैठाया और कोर्ट में पेश करने के लिए ले गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है मामला

    गांव लिसाढ़ निवासी रोमी मलिक का गांव भभीसा में अंग्रेजी शराब का ठेका है। 18 अप्रैल की रात में रोमी मलिक शराब ठेका बंद कर बाइक से अपने कमरे पर लौट रहा था। बुढ़ाना रोड पर धर्मपाल के फार्म हाउस के पास तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने मारपीट करते हुए 65 हजार रुपये और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने तीन दिन बाद मुकदमा दर्ज किया।

    शुक्रवार को दारोगा ओमकार नाथ पांडेय ने रेलवे फाटक के निकट से एक बदमाश को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने लूट की घटना को कबूल किया और अपना नाम चांदवीर निवासी गांव डूंगर थाना फुगाना बताया। इसके बाद पुलिस उसे थाने ले गई। लेकिन, यहां पर पुलिस ने आरोपित को हथकड़ी नहीं लगाई। इसके बाद, पहले से थाने में मौजूद बागपत के भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कार से उसे कोर्ट ले जाया गया।

    वहीं, पुलिस ने एक अन्य आरोपित अनिकेत से 6500 रुपये की नगदी बरामद कर उसे जेल भेज दिया। ठेका स्वामी रोमी मलिक का कहना है कि बदमाशों ने उनसे 65 हजार रुपये और तीन तोले की सोने की चेन लूटी है। पुलिस ने अब तक न तो उनके पूरे रुपये और न ही चेन बरामद की है।

    बागपत के भाजपा जिला उपाध्यक्ष निशांत चौधरी ने कहा कि वह किसी कार्य से कांधला थाने गए थे और दारोगा ने कहा कि उनकी गाड़ी में कोई दिक्कत है, इसलिए उन्होंने आरोपित को भाजपा नेता की कार से कोर्ट तक ले जाने का निर्णय लिया। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। 

    यह भी पढ़ें- Meerut News: सेल्समैन ने गिलास नहीं दिया तो ठेके से बाहर खींच गोली मारकर कर दी हत्या, लोग देखते रहे...

    उधर, एसपी रामसेवक गौतम का कहना है कि आरोपित को निजी गाड़ी में ले जाए जाने की जानकारी नहीं है। यदि ऐसा है तो मामले की जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।