Shamli : हिंदू व्यापारियों के कैराना से पलायन के वक्त कहां थे ? सांसद समर्थकों पर स्वामी यशवीर ने साधा निशाना
Shamli News स्वामी यशवीर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कैराना सांसद के समर्थन में बयानबाजी करने वालों पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब हिंदू व्यापारियों को कैराना से पलायन के लिए मजबूर किया गया तब ये समर्थक कहां थे? उन्होंने लखनऊ गेस्ट हाउस कांड का भी उल्लेख किया।

संवाद सूत्र, जागरण, कैराना (शामली)। मुजफ्फरनगर के बघरा आश्रम के स्वामी यशवीर महाराज ने वीडियो प्रसारित कर कैराना से सपा सांसद के समर्थन में बयानबाजी कर रहे लोगों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, सांसद का समर्थन करने वाले लोग उस वक्त कहां गए थे, जब हिंदू व्यापारियों को कैराना से पलायन के लिए मजबूर किया गया था।
उस वक्त इन लोगों की वाणी पर विराम क्यों लगा हुआ था? स्वामी यशवीर ने लखनऊ के गेस्ट हाउस कांड का भी वीडियो में जिक्र किया है। स्वामी यशवीर के दो वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जनपद शामली की एक मुस्लिम जनप्रतिनिधि पर एक हिंदू लड़के ने टिप्पणी की है, जिसका सभी ने विरोध किया है। सभ्य समाज में इसका विरोध होना चाहिए। मैं भी उस टिप्पणी की निंदा करता हूं, क्योंकि सनातन धर्म में दूसरे की मां-बहन को सम्मान का दर्जा दिया गया है।
इंटरनेट मीडिया पर उस व्यक्ति का पूरा विरोध चल रहा है। मैं उन लोगों से पूछना चाहता हूं कि जो लोग इस जनप्रतिनिधि के समर्थन में खड़े हैं।
यह उस समय कहां थे, जब कैराना के अंदर इस जनप्रतिनिधि के परिवार के संरक्षण में हिंदू व्यापारियों को पलायन के लिए मजबूर किया गया था। मतांतरण के लिए भी मजबूर किया गया था। लोग जो आज बढ़-चढ़कर के बयान दे रहे हैं, उस समय यह लोग कहां गए थे?
उन्होंने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि मुस्लिम की जगह हिंदू होतीं और टिप्पणी करने वाला मुस्लिम होता तो जो आज विरोध दर्ज कर रहे हैं, इनमें से एक भी न बोल पाता।
मेरा पुलिस-प्रशासन से आग्रह है जिसने टिप्पणी की है, उस पर मुकदमा दर्ज हुआ वह उचित है, लेकिन उस हिंदू लड़के के परिवार की महिलाओं और बहन-बेटियों पर भी टिप्पणी की जा रही है। ऐसे लोगो पर भी पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।