अब शामली में भी दिखे ड्रोन, एक गांव में तो एक साथ तीन-तीन ड्रोन देख ग्रामीण सहमे, मौके पर पहुंची पुलिस और..
Shamli News शामली जिले के खादर क्षेत्र में ग्रामीणों ने लगातार दूसरे दिन आसमान में ड्रोन देखने का दावा किया है। चौसाना क्षेत्र के जिजौला और बल्ला माजरा गांवों में ग्रामीणों ने कैमरा युक्त ड्रोन देखा और पुलिस को सूचना दी। पठानपुरा और गढ़ीहसनपुर गांवों से भी ड्रोन उड़ने की सूचना मिली। बाबरी क्षेत्र में भी ग्रामीणों ने आसमान में चमकती चीज देखी।

जागरण संवाददाता, शामली। मेरठ, बिजनौर आदि जिलों के बाद अब शामली में भी ग्रामीणों ने ड्रोन देखने का दावा किया है। जिले के खादर क्षेत्र में गुरुवार रात के बाद शुक्रवार रात को भी ग्रामीणों ने आसमान में ड्रोन उड़ने की सूचना पुलिस को दी।
चौकी प्रभारी ने पहुंचकर पड़ताल की। कुछ ग्रामीणों ने पुलिस को आसमान में चमकती हुई चीज के फोटो भी दिखाए। हालांकि पुलिस ड्रोन की पुष्टि नहीं कर रही है। उधर सहारनपुर सीमा से सटे बाबरी क्षेत्र में भी कुछ ग्रामीणों ने शुक्रवार रात आसमान में ड्रोन जैसी कुछ चीज देखने की बात कही है।
खादर के चौसाना क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 10 बजे जिजौला व बल्ला माजरा गांवों के ग्रामीणों ने आसमान में एक उड़न यंत्र देखा जो कैमरा युक्त ड्रोन जैसा प्रतीत हुआ। ग्रामीणों ने तुरंत चौसाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू ही की थी। उसी दौरान 11 बजे पठानपुरा व गढ़ीहसनपुर गांवों से भी ड्रोन उड़ने की सूचना आ गई।
पुलिस टीम तुरंत जिजौला से पठानपुरा के लिए रवाना हुई। वहां ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ऊपर एक साथ तीन ड्रोन उड़ते देखे गए। पुलिस मौके पर जांच में जुटी ही थी। इसी बीच रात 12 बजे खोडसमा गांव में भी ड्रोन देखे जाने की सूचना मिल गई।
टीम तुरंत वहां पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। करीब एक बजे फिर पठानपुरा में ड्रोन मंडराने लगा। इस बार ग्रामीणों का दावा है कि ड्रोन पुलिस टीम से महज 300 मीटर की दूरी पर आकर नीचे उतरा, लेकिन जब तक टीम मौके पर पहुंचती, वह फिर से उड़ गया।
पुलिस ने पूरे क्षेत्र में छानबीन की, लेकिन ड्रोन या संचालक का कोई सुराग नहीं लग सका। इस बीच खुफिया विभाग की टीम भी रात में ही चौसाना पहुंची और पूरी रात पुलिस के साथ गांव-गांव जाकर जांच में जुटी रही।
लगातार दूसरे दिन ड्रोन देखे जाने से पूरे क्षेत्र में दहशत है। ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं। कोई जासूसी की बात कह रहा है, तो कोई सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहा है। उधर बाबरी क्षेत्र के बनतीखेड़ा गांव में भी शुक्रवार रात कुछ ग्रामीणों ने आसमान में चमकती चीज देखी थी।
यह भी पढ़ें- Bijnor News : रात में घर की छत पर गिरा 'ड्रोन', मच गई खलबली, मौके पर पहुंची पुलिस और फिर...
ग्रामीणों का दावा था कि वह ड्रोन ही है। सूचना पर बाबरी पुलिस पहुंची थी, लेकिन वहां पर कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने कुछ लोगों से बातचीत की थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।