Shamli News: युवक अपने पिता को लेकर पहुंचा महिला की ससुराल, उसे साथ ले जाने की जिद पर अड़ा और फिर...
Shamli News शामली में एक युवक अपने पिता के साथ एक महिला की ससुराल पहुंचा और उसे ले जाने की जिद करने लगा। युवक ने पूर्व में उससे विवाह का दावा किया जिसके बाद ससुराल वालों ने उसे और उसके पिता को बंधक बना लिया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया।

संवाद सूत्र, जागरण, बिड़ौली (शामली)। एक युवक अपने पिता के साथ एक महिला को प्रेमिका व पत्नी बताते हुए उसकी ससुराल में पहुंच गया। ससुराल पक्ष के लोगों ने विरोध किया तो युवक ने बताया कि उसने पहले ही कोर्ट मैरिज कर रखी है। इस बात को सुनकर विवाहिता के पति ने पिता-पुत्र को बंधक बना लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया।
यह है मामला
झिंझाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक की शादी छह महीने पहले सहारनपुर के एक गांव निवासी युवती के साथ हुई थी। मंगलवार को सहारनपुर निवासी एक युवक अपने पिता के साथ विवाहिता की ससुराल पहुंच गया और उसको साथ ले जाने की जिद पर अड़ गया। युवक के पिता भी उसका ही साथ दे रहे थे।
युवक ने बताया कि उसने युवती से कोर्ट मैरिज कर रखी है, लेकिन युवती के स्वजन ने जबरन उसकी शादी कर दी थी। इसके बाद शोर-शराबा होने पर अन्य लोग भी वहां आ गए और पिता-पुत्र को बंधक बना लिया। कुछ देर बाद सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक से कोर्ट मैरिज के कागज मांगे तो युवक नहीं दिखा पाया। इसके बाद पुलिस पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर थाने चली गई और शांतिभंग में चालान कर दिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
संवाद सूत्र जागरण, थाना भवन (शामली)। थाना भवन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि पीड़िता ने बताया कि आठ दिसंबर 2024 को वह घर पर अकेली थी। माता-पिता खेत पर गए थे और छोटा भाई दुकान पर था। इसी दौरान आरोपित अरविंद घर आया और छोटे भाई के एक्सीडेंट का बहाना बनाकर उसे अपने साथ ले गया।
गांव से बाहर सुनसान स्थान पर उसने तमंचे के बल पर दुष्कर्म किया। उसने वीडियो भी बनाया लिया था, जिसे वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार दुष्कर्म करता रहा।
यह भी पढ़ें- Meerut: बहनोई ने एडिट कर बना दी महिला की अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर मांगे 50 हजार, रुपये नहीं देने पर किया हमला
इस बीच वह गर्भवती हो गई। 12 जुलाई 2025 को आरोपित उसे सहारनपुर ले गया और जबरन गर्भपात करा दिया। बाद में जलालाबाद रोड पर छोड़ गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।