शामली में आधा किलो चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस छानबीन में जुटी
कैराना कोतवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार करके आधा किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित नौशाद कैराना कस्बा के मोहल्ला इस्लामनगर आलकला का रहने वाला है। वह मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था।

शामली, जागरण संवाददाता। कैराना कोतवाली पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले को गिरफ्तार करके आधा किलोग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित नौशाद कैराना कस्बा के मोहल्ला इस्लामनगर आलकला का रहने वाला है। वह मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा था।
यह है मामला
सोमवार को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर आरोपित नौशाद को इस्लामनगर से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के कब्जे से आधा किलोग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस को उसने कहां से मंगाया था, इसकी छानबीन की जा रही है।
इन्होंने बताया...
कैराना कोतवाली प्रभारी पंकज त्यागी का कहना है कि मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े नौशाद से अन्य साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित नौशाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश करके आरोपित को जेल भेजा गया है।
बदमाशों ने युवक से लूटा मोबाइल फोन
झिंझाना : मेरठ-करनाल हाईवे पर झिंझाना ईदगाह के पास रेहड़ी पर अंडे बेचने वाले से बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया। युवक ने पीछा कर बदमाशों की बाइक पकड़ी, तो लगभग सौ मीटर तक घिसटने की वजह से युवक घायल हो गया। मूलरूप से गढ़ीपुख्ता के गांव राझन निवासी सत्तार का परिवार काफी समय से झिंझाना में रहता है। सत्तार का 18 वर्षीय बेटा शाहिद झिंझाना ईदगाह के पास अंडों की रेहड़ी लगाता है। रविवार को अपराह्न साढ़े चार बजे बाइक सवार दो युवक उसके पास आए। एक युवक बाइक पर बैठा रहा, जबकि दूसरे ने किसी परिचित से बात करने के बहाने से शाहिद से मोबाइल फोन ले लिया। मोबाइल फोन लेकर वह भी बाइक पर बैठ गया और भागने लगे। शाहिद ने बाइक को पीछे पकड़ लिया, तो बदमाशों ने बाइक तेज रफ्तार में दौड़ा दी। इस कारण लगभग सौ मीटर तक शाहिद बाइक के साथ घिसटता चला गया। मौके पर लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। स्वजन ने घायल शाहिद को अस्पताल ले जाकर उपचार कराया और घटना के संबंध में पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।