Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: हाईवे पर ‘मौत’ को चिढ़ा रहे स्टंटबाज… वीडियो वायरल, एक्स पर हुई शिकायत तो पुलिस ने लिया संज्ञान

    Updated: Mon, 07 Jul 2025 10:51 AM (IST)

    शामली में मेरठ-करनाल हाईवे पर बाइक सवार दो युवकों का स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ। एक युवक ने एक्स पर इसकी शिकायत की जिस पर लखनऊ पुलिस मुख्यालय ने संज्ञान लेते हुए शामली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने मामले की जांच यातायात प्रभारी को सौंपी है। युवाओं में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने का क्रेज है और लाइक पाने के लिए ऐसे स्टंट करते हैं।

    Hero Image
    UP News: हाईवे पर ‘मौत’ को चिढ़ा रहे स्टंटबाज… वीडियो वायरल,

    जागरण संवाददाता, शामली। हाईवे पर स्टंट बाजी करते हुए बाइक सवार दो युवकों का वीडियो वायरल हुआ। वीडियो को लेकर एक युवक की ओर से एक्स पर शिकायत की गई, जिसका लखनऊ पुलिस मुख्यालय से संज्ञान लिया गया और शामली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। एसपी ने प्रकरण की जांच यातायात प्रभारी को सौंपी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन दोनों युवाओं में इंटरनेट मीडिया पर वीडियो बनाने का क्रेज बड़े स्तर पर चल रहा है। कभी कोई युवक लाइक और कमेंट पाने की लिए हथियारों के साथ खुद ही अपने अकाउंट से वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करता है, जबकि कई बार वाहनों से स्टंट को लेकर भी वीडियो वायरल होते रहे हैं। 

    सोमवार को एक और वीडियो वायरल हुआ जो झिंझाना थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे का बताया जा रहा है। वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था। वीडियो में दो युवक बाइक पर सवार है। 

    चालक बीच-बीच मे हाथ छोड़कर बाइक चला रहा है। जबकि पीछे बैठा युवक कई बार चलती बाइक पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सोनू नाम के युवक की ओर से एक्स पर पुलिस से स्टंट कर रहे युवाओं की शिकायत की गई। 

    एक्स पर शिकायत करने वाले युवा ने लिखा कि शामली में नहीं रुक रहा मौत का सफर। इसपर पुलिस मुख्यालय लखनऊ से संज्ञान लिया गया और शामली पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए गए। 

    एसपी रामसेवक गौतम ने मामले की प्रकरण की जांच यातायात प्रभारी को सौंपी है। पुलिस जांच कर रही है।